Begin typing your search above and press return to search.

Baghpat Luteri Dulhan Kand: सुहागरात के बाद सातवें दिन दुल्हन ने किया कांड, जेवर–कैश लेकर फरार, सास भी निकली किराए की, जानिए कैसे हुआ खुलासा?

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ा दिए। शादी धूमधाम से हुई, सात फेरे पड़े, सुहागरात बीती और पूरा एक हफ्ता सब कुछ बिल्कुल सामान्य दिखाई दिया।

Baghpat Luteri Dulhan Kand: सुहागरात के बाद सातवें दिन दुल्हन ने किया कांड, जेवर–कैश लेकर फरार, सास भी निकली किराए की, जानिए कैसे हुआ खुलासा?
X
By Ragib Asim

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ा दिए। शादी धूमधाम से हुई, सात फेरे पड़े, सुहागरात बीती और पूरा एक हफ्ता सब कुछ बिल्कुल सामान्य दिखाई दे रहा था। लेकिन सातवें दिन दुल्हन मायके जाने की बात कहकर घर से निकली और उसके बाद जो सच सामने आया वह हैरान करने वाला था। दुल्हन घर से पचास हजार रुपये और जेवरात लेकर गई और फिर कभी वापस नहीं लौटी। पति जब मायके पहुंचा तो पता चला कि दुल्हन ही नकली थी, उसका पता फर्जी था और शादी में आई सास भी एक किराए पर लाई गई महिला थी।

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

मामला बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के ललियान गांव का है। युवक ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी अक्टूबर में दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र से कराई थी। शादी के समय दुल्हन के साथ उसकी मां, भाई और बहन जैसे परिजन भी मौजूद थे। सात फेरों के बाद दूल्हा दुल्हन को अपने घर ले आया और एक हफ्ते तक सबकुछ बिल्कुल ठीक चलता रहा। दुल्हन का व्यवहार भी ऐसा था कि किसी को कोई शक नहीं हुआ।

सातवें दिन दुल्हन बोली मायके जाना है

एक हफ्ते बाद दुल्हन के परिजन उसे लेने घर पहुंचे। दुल्हन ने मायके जाने की इजाज़त मांगी और परिवार ने भरोसे में आकर उसे भेज दिया। वह अपने साथ पचास हजार रुपये नकद और जेवरात भी ले गई। कुछ ही देर में जब दूल्हे ने अलमारी देखी तो नकदी और गहने गायब मिले। इधर दुल्हन की तरफ से कोई फोन नहीं आया, न कोई संदेश। शक बढ़ा तो दूल्हा खुद बताए गए मायके के पते पर पहुंचा, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने बताया कि वे लोग किराये पर रहते थे और कुछ दिन पहले ही अचानक घर खाली कर चले गए।

फर्जी पहचान, किराए की सास

जांच में सामने आया कि दुल्हन का नाम, पता और पूरा परिवार फर्जी था। शादी में जो महिला ‘सास’ बनकर आई थी, उसके भी किराए पर बुलाए जाने की आशंका है। युवक और उसका परिवार अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्हें यह डर भी सताने लगा है कि कहीं यह गिरोह बाद में उन्हें किसी झूठे मामले में न फंसा दे। युवक अब उस बिचौलिए से अपना दो लाख रुपये लौटाने की मांग कर रहा है, जिसने यह शादी तय कराई थी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story