Jammu Kashmir Flash Flood: बादल फटने से आई बाढ़, अब तक 15 लोगों की मौत, मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए जुटे थे लोग
Badal Fatne Se 15 Logo Ki Hui Maut: किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिलें में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है, जहां बादल फटने से चशोटी गांव में बाढ़ आ गई। जिसकी चपेट में आने से मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए जुटे 15 श्रद्धालु की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है।

Badal Fatne Se 15 Logo Ki Hui Maut: किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिलें में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है, जहां बादल फटने से चशोटी गांव में बाढ़ आ गई। जिसकी चपेट में आने से मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए जुटे 15 श्रद्धालु की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है।
बादल फटने से अचानक आई बाढ़
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे के आस पास मचैल माता मंदिर मार्ग पर चशोटी गांव के पास बादल फटा है, जहां पर मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए श्रद्धालु जुटे हुए थे। बादल फटने से इलाके में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था जारी: डॉ जितेंद्र सिंह
वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि जम्मू कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानिय विधायक सुनील कुमार से तत्काल संदेश मिलने के बाद अभी अभी किश्तवाड़ के उपायुक्त शर्मा से बीत की। चोसिटी क्षेत्र में बादल फटा है, जिससे बड़ी जनहानी हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गई है। बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।
मचैल माता यात्रा के लिए हर साल उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि मचैल माता देवी दुर्गा का मंदिर है। मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त के महीने में होती है। इस बार 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। मचैल माता तीर्थयात्रा के लिए हर साल श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है।
