B. D. Mishra News: लद्दाख के उपराज्यपाल का दावा, कहा- 'लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं है', राहुल गाँधी ने उठाये थे सवाल
B. D. Mishra News: लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा ने सोमवार को कहा कि चीनी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश में एक इंच भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है।

B. D. Mishra News: लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा ने सोमवार को कहा कि चीनी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश में एक इंच भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, जिन्होंने उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर टिप्पणी करने के लिए कहा कि चीन ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है, मिश्रा ने कहा, “मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। "लेकिन, मैं तथ्यों का एक बयान देना चाहता हूं।
“मुझे नहीं पता कि 1962 में क्या हुआ होगा, लेकिन मैंने अपनी आंखों से देखा है, आज लद्दाख में हमारे क्षेत्र का एक इंच भी चीनियों द्वारा कब्ज़ा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ''हमारे सैनिक हमारे क्षेत्र के अंतिम इंच तक कब्जे में हैं। "हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's claim that a large portion of Ladakh has been occupied by China, Lt Governor of Ladakh Brig. (Dr.) B.D. Mishra (Retd.) says, "I wouldn't comment on anybody's statement but I will say what is fact because I have seen myself. There is not even… pic.twitter.com/BJwWhlYBnj
— ANI (@ANI) September 11, 2023
राहुल गांधी ने किया था ये दावा
आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने लद्दाख का दौरा किया था। इस दौरान कारगिल में एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा था कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। चीन ने यहां जमीन कब्जाई हुई है। उन्होंने यह भी दावा कि पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन कब्जा ली है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ कहना चाहिए।