Ayodhya Rape Case: अयोध्या में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी मोईद खान SP का नेता, जानिए पूरा मामला
Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं।
Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि यह मामला उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी उठ चुका है। एक आरोपी की अवैध बेकरी पर बुलडोजर चलाया गया है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
2 महीने पुराना मामला
यह घटना 2 महीने पुरानी बताई जा रही है, जिसका अब खुलासा हुआ है। आरोप है कि अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ मोईद खान नामक युवक ने बलात्कार किया। मोईद के साथी राजू ने इस घटना का वीडियो बना लिया और दोनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक बच्ची के साथ बलात्कार करते रहे। बच्ची के गर्भवती होने पर मामला सामने आया।
खेत से लौट रही बच्ची बनी शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची 4 बहनों में सबसे छोटी है और 2 साल पहले उसके पिता का निधन हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मां और बहनें मजदूरी करती हैं। शिकायत के अनुसार, एक दिन जब बच्ची खेत से लौट रही थी, तो मोईद ने उसे पापड़ और बिस्किट का लालच देकर बेकरी में बुलाया और नशीली दवा खिलाकर बलात्कार किया।
आरोपी मोईद खान: SP का नेता
आरोपी मोईद खान SP के भदरसा नगर का अध्यक्ष है। मोईद और उसके कर्मचारी को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने 2 अगस्त को मोईद की बेकरी पर बुलडोजर चलाया। बताया जा रहा है कि आरोपी से जुड़े एक कॉम्प्लेक्स पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है, जिसमें एक बैंक भी स्थित है।
परिवार का बयान: मोईद को फंसाने का आरोप
मोईद के परिवार का कहना है कि उसे SP नेता होने की वजह से फंसाया जा रहा है। परिवार ने कहा कि लड़की और बेकरी के कर्मचारी राजू एक-दूसरे को पहले से जानते थे और मोईद की इसमें कोई भूमिका नहीं है। परिवार ने यह भी बताया कि जिस बेकरी और कॉम्प्लेक्स को गिराया जा रहा है, वह मोईद के नाम पर नहीं है।
विधानसभा में उठा मामला
1 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा, "अयोध्या में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। समाजवादी पार्टी का नेता मोईद खान इस कृत्य में शामिल पाया गया, जो अयोध्या के सांसद के साथ रहता है। लेकिन SP ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।"
अखिलेश यादव का बयान: सियासत न करने की अपील
अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में सियासत न की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए। जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी सजा मिलनी चाहिए।"