Social Media Ban: अब 16 साल से छोटे बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित कर दिया है।
Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित कर दिया है। यह फैसला बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए लिया गया है। इस नए कानून के तहत यूट्यूब पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट, एक्स (पूर्व में ट्विटर), और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर यह प्रतिबंध लागू होगा।
सोशल मीडिया कंपनियों पर होगी जिम्मेदारी
नए नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से रोकें। इसके लिए कंपनियों को एक साल का समय दिया गया है।
जुर्माने का प्रावधान
अगर कंपनियां इस नियम का पालन करने में असफल रहती हैं, तो उन पर 278 करोड़ रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री का बयान
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा, "सोशल मीडिया हमारे बच्चों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। माता-पिता की सहमति के बावजूद, बच्चों को इन प्लेटफॉर्म्स से दूर रखना जरूरी है।"
कब लागू होगा कानून?
यह कानून नवंबर 2025 से प्रभावी होगा। इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उन्हें सोशल मीडिया की लत से बचाना है।
क्या होगा प्रभाव?
इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया के उपयोग में व्यापक बदलाव आने की उम्मीद है। बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम दुनिया के अन्य देशों के लिए भी मिसाल बन सकता है।