Begin typing your search above and press return to search.

Auraiya Crime News Hindi: अपने ही घर में चोरी! नशेड़ी बेटे ने भाभी के गहने-रुपये उड़ाए, पुलिस ने ऐसे दबोचा?

Auraiya Crime News Hindi: औरैया में होली के दिन एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। यहां नशे की लत में डूबे एक युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

Auraiya Crime News Hindi: अपने ही घर में चोरी! नशेड़ी बेटे ने भाभी के गहने-रुपये उड़ाए, पुलिस ने ऐसे दबोचा?
X
By Ragib Asim

Auraiya Crime News Hindi: औरैया में होली के दिन एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। यहां नशे की लत में डूबे एक युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। कुदरकोट गांव के रहने वाले शैलेन्द्र उर्फ शालू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाभी की आलमारी से सोने-चांदी के गहने और 65 हजार रुपये नकद पार कर दिए। पीड़ित पिता कमलेश प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तीन दिन में ही आरोपी बेटे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का सारा माल भी बरामद हो गया है।

घर में सोते कमरे से चोरी

कमलेश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा विमलेश गाजियाबाद में परिवार के साथ रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। कुदरकोट में बने उनके मकान में विमलेश के सोने-चांदी के आभूषण और 65 हजार रुपये रखे थे। इसकी जानकारी छोटे बेटे शैलेन्द्र को थी। होली के दिन जब घरवाले त्योहार में व्यस्त थे, शैलेन्द्र ने मौका देखकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसी कमरे से चोरी कर ली, जहां वह सोता था। लाखों रुपये की कीमत का माल गायब होने पर पिता ने तुरंत पुलिस में तहरीर दी।

पुलिस ने 3 दिन में सुलझाया मामला

कुदरकोट थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे रामपुर रोड पर आम की बगिया से शैलेन्द्र उर्फ शालू और उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में शैलेन्द्र ने नशे की लत के चलते चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सारे गहने और नकदी बरामद कर ली। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी का माल कहां बेचने की योजना थी।

नशे की लत बनी वजह

जांच में सामने आया कि शैलेन्द्र को नशे की गहरी लत थी। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने अपने ही घर को निशाना बना डाला। उसके भाई विमलेश और भाभी गाजियाबाद में रहते हैं, जबकि शैलेन्द्र माता-पिता के साथ कुदरकोट में रहता था। होली का मौका देखकर उसने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में मचा हड़कंप

इस घटना ने कुदरकोट गांव में हड़कंप मचा दिया। लोग हैरान हैं कि एक बेटा अपने ही घर में चोरी कर सकता है। पुलिस का कहना है कि नशे की लत युवाओं को अपराध की राह पर धकेल रही है। इस मामले ने परिवार और समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम वर्तमान में NPG News में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत हैं। वे 2013 से सक्रिय पत्रकारिता में हैं और राजनीति, समाज, अपराध तथा भूराजनीति विषयों पर उनकी सशक्त पकड़ है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है।

Read MoreRead Less

Next Story