Begin typing your search above and press return to search.

Assembly bypolls 2025: 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव, जानिए किस-किस पर हो रही वोटिंग

Assembly bypolls 2025:

Assembly bypolls 2025: 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव,
X

Assembly bypolls 2025

By Neha Yadav

Assembly bypolls 2025: देश के चार राज्यों में आज विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls 2025) हो रहा है. चार राज्यों - केरल पंजाब पश्चिम बंगाल और गुजरात के पांच विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. उपचुनाव के नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे.

जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा है उनमे गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब शामिल है. गुजरात के दो सीट , केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब के एक एक सीट पर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी. सुबह से लोग अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान करने पहुंच रहे हैं. 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला चुनाव है.

किन 5 सीटों पर है उपचुनाव

गुजरात

गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यहां की कडी विधानसभा सीट(Kadi Assembly Seat) और विसावदर विधानसभा सीट(Visavadar Assembly Seat) पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है. जबकि कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल , कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और ‘आप’ ने गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है.

केरल

केरल की नीलांबुर सीट(Nilambur Assembly Seat) पर उपचुनाव है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस ने नीलांबुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जो दिवंगत पार्टी के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद के पुत्र हैं.माकपा ने अपने राज्य सचिवालय सदस्य एम. स्वराज को उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कालीगंज सीट(Kaliganj Assembly Seat) में उपचुनाव है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद कालीगंज में उपचुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ टीएमसी ने बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जमीनी स्तर के पार्टी पदाधिकारी आशीष घोष और कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है.

पंजाब

पंजाब की लुधियाना सीट(Ludhiana Assembly Seat) पर वोटिंग हो रही है. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, बीजेपी ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल ने पारुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story