Begin typing your search above and press return to search.

Assam Train Accident News: असम में बड़ा रेल हादसा! हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 हाथी की मौत

Assam Train Accident News: सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Sairang-New Delhi Rajdhani Express) हाथियों के झुण्ड से टकरा गई. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गयी. जबकि इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.

Assam Train Accident News
X

Assam Train Accident News

By Neha Yadav

Assam Elephant Train Accident: असम के होजई जिले से से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ मालीगांव इलाके में बड़ा रेल हादसा (Train Accident in Assam) हो गया. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Sairang-New Delhi Rajdhani Express) हाथियों के झुण्ड से टकरा गई. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गयी. जबकि इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.

हाथियों के झुण्ड से टकरा गई राजधानी एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक़, घटना गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर होजई जिले में हुआ है. शनिवार सुबह सुबह करीब 02.17 बजे हादसा हुआ है. सायरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20507 DN चांगजुराई इलाके में हाथियों के झुण्ड से टकरा गयी. हालाँकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.

8 हाथियों की मौत

लेकिन इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गयी. हर तरफ हाथियों क्षत विक्षत शव फैल गए. इतना ही नहीं टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी. गनीमत रही इस घटना यात्रियों को किसी तरह चोट नहीं पहुंचा. लेकिन यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है.

ट्रेनों का रूट डायवर्ट

इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही सुहाश कदम और वन विभाग के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बचाव कार्य शुरू कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा और आगे की यात्रा के लिए इंतजाम किया जा रहा है. ट्रैन में अन्य कोच जोड़कर आगे के लिए रवाना किया जायेगा. साथ ही हादसे की वजह से जमुनामुख-कम्पुर सेक्शन से गुजरने वाली अपलाइन की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

घटना को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मरम्मत का काम पूरा हो गया है और कोई घायल नहीं हुआ है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story