Begin typing your search above and press return to search.

Rajdhani Express Derailed: असम में बड़ा ट्रेन हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन और 5 कोच पटरी से उतरे, कई हाथियों की मौत

Assam Train Collision: असम में राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई। इंजन समेत 5 कोच पटरी से उतरे, 8 हाथियों की मौत, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

Rajdhani Express Derailed: असम में बड़ा ट्रेन हादसा,  हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन और 5 कोच पटरी से उतरे, कई हाथियों की मौत
X
By Ragib Asim

Rajdhani Express Elephant Accident Assam: शनिवार सुबह असम में जंगली हाथियों के झुंड से टकराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में हुई। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्‍यादातर मारे गए हैं।

वन अधिकारियों के मुताबिक, असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन और पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। वहीं, इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई। राहत कि बात यह है कि, किसी भी यात्री के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद, राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

रेल सेवाएं बाधित

सूत्रों के अनुसार, पटरी से उतरने और हाथियों के शरीर के अंगों के पटरियों पर बिखरने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से ट्रेन के अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों में भेजा गया। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर, सभी यात्रियों को बैठाने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करेगी।

यह हादसा ऐसी जगह पर हुआ जो आधिकारिक हाथी कॉरिडोर नहीं है। लेकिन फिर जब लोको पायलट ने पटरी पर हाथियों के झुंड को देखा तो आपातकालीन ब्रेक लगाए। इसके बावजूद, हाथी ट्रेन की ओर दौड़े, जिससे टक्कर हुई और ट्रेन पटरी से उतर गई।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story