Begin typing your search above and press return to search.

ACS Nupur Bora Scam: अफसर बनने पर बोलीं थी- गरीबों की सेवा करनी है.. अब घर से मिला करोड़ों का खजाना! देख कर फटी रहा जाएँगी आँखें

ACS Nupur Bora Scam: 2020 बैच की IAS (ACS अधिकारी) नुपुर बोरा ने सिविल सेवा में सलेक्शन के बाद अपने इंटरव्यू में कहा था, गरीबों की सेवा करनी है, समाज के लिए काम करना है।

ACS Nupur Bora Scam: अफसर बनने पर बोलीं थी- गरीबों की सेवा करनी है.. अब घर से मिला करोड़ों का खजाना! देख कर फटी रहा जाएँगी आँखें
X
By Ragib Asim

ACS Nupur Bora Scam: 2020 बैच की IAS (ACS अधिकारी) नुपुर बोरा ने सिविल सेवा में सलेक्शन के बाद अपने इंटरव्यू में कहा था, गरीबों की सेवा करनी है, समाज के लिए काम करना है। लेकिन आज, वही नुपुर बोरा जमीन घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्त में हैं। उनके घर से 2 करोड़ रुपये का सोना और 92 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।

इस इंकेशाफ ने न केवल नौकरशाही की नींद उदा दी है बल्कि आम जनता के मन में यह सवाल भी खड़ा कर दिया है, क्या सिविल सेवा में दाखिल होते ही अधिकारी भ्रष्टाचार के जाल में फंस जाते हैं?

कौन हैं नुपुर बोरा?

नुपुर बोरा 2019 बैच की ACS अधिकारी हैं। उनका जन्म गोलाघाट में हुआ था। उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य से डिग्री प्राप्त की और कॉटन कॉलेज में अध्ययन किया।सिविल सेवा से पहले बोरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में व्याख्याता थीं। वर्ष 2019 में ACS में चयन के बाद उनकी तैनाती कार्बी आंगलोंग में सहायक आयुक्त पद पर हुई थी। इसके बाद बारपेटा में सर्कल ऑफिसर और फिर कामरूप जिले में गोरोइमारी इलाके में सर्किल ऑफिसर रही थीं।

बोरा की अभी 6 साल की सरकारी सेवा है और उनकी उम्र 36 साल है। ऐसे में उनके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है। कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। उनकी गिरफ्तारी ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के सवाल खड़े कर दिए हैं।

नुपुर बोरा पर क्या है आरोप?

बोरा पर बारपेटा में तैनाती के समय गैर-कानूनी तरीके से करोड़ों रुपयो की जमीन इधर-उधर करने का आरोप था। ये जमीन सरकारी, धार्मिक ट्रस्ट और हिंदुओं की थी, जिनको संदिग्ध लोगों और खासकर मुसलमानों को धोखाधड़ी से बेचा गया। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) ने भी शिकायत कर बोरा के 'रेट कार्ड' की जानकारी दी, जिसमें बोरा 1,500 से 2 लाख रुपये लेकर दस्तावेजों और रिकॉर्ड में बदलाव करती थीं।

मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके खिलाफ विशेष जांच समिति बनाई है। उनका कहा कि बोरा पर पिछले 6 महीनों से नजर रखी जा रही थी। छापेमारी का नेतृत्व कर रहीं विजिलेंस प्रकोष्ठ की पुलिस अधीक्षक रोजी कलिता ने बताया कि बरामद नकद और आभूषण शुरुआती जांच का हिस्सा हैं, आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ से अधिक मानी जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story