Begin typing your search above and press return to search.

Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हराकर सुपर 4 में की धमाकेदार शुरुआत

महिला एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में भारतीय महिला हॉकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. भारत ने कोरिया को 4-2 से हराया। टीम का अब अगला मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को मेजबान चीन के खिलाफ होगा।

Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हराकर सुपर 4 में की धमाकेदार शुरुआत
X
By Ashish Kumar Goswami

नई दिल्ली। हांगझोउ में चल रहे महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया है। सुपर 4 स्टेज के अपने पहले मैच में उन्होंने मजबूत कोरियाई टीम को 4-2 से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, इस जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।

शानदार रहा मैच का रोमांच

मैच की शुरुआत भारत के लिए बहुत अच्छी रही। मैच शुरू होते ही दूसरे ही मिनट में टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वैष्णवी विठ्ठल फाल्के ने गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह से मैच पर कंट्रोल बनाए रखा और लगातार कोरिया पर दबाव डाला। हालांकि, पहले क्वार्टर में टीम अपनी बढ़त को 1-0 से ज्यादा नहीं कर पाई।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने कई बेहतरीन अटैक किए, लेकिन कोरिया के गोलकीपर ने उन्हें गोल करने से रोक दिया। दूसरी तरफ, कोरिया को भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, पर भारतीय गोलकीपर बिचू देवी खारीबम ने शानदार बचाव करके गोल नहीं होने दिया, हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही रहा।

दूसरे हाफ में हुए रोमांचक गोल

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने बहुत ही आक्रामक खेल दिखाया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल किया। रुतुजा दादासो पिसल ने तीन कोरियाई डिफेंडरों को छकाते हुए शानदार पास दिया, जिस पर संगिता कुमारी ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। लेकिन कोरिया ने तुरंत पलटवार किया और युजिन किम ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया. मैच में तनाव बढ़ गया था।

तभी 40वें मिनट में लालरेमसियामी ने एक और जबरदस्त गोल करके भारत की बढ़त 3-1 कर दी, जिससे टीम ने राहत की सांस ली, चौथे और आखिरी क्वार्टर में कोरिया ने मैच में वापसी की कोशिश की, युजिन किम ने एक बार फिर गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया. मैच अब पूरी तरह से खुला हुआ था और कोई भी टीम जीत सकती थी। लेकिन दबाव भरे इस समय में भी भारतीय टीम ने अपना धैर्य नहीं खोया. आखिरी पलों में रुतुजा ने फिर कमाल दिखाया और एक और गोल करके स्कोर 4-2 कर दिया. इस गोल से भारत की जीत पक्की हो गई।

यह जीत भारतीय टीम के लिए सुपर 4 स्टेज में एक शानदार शुरुआत है. इस जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को मेजबान चीन के साथ होगा, इस मैच में भी भारतीय टीम से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Next Story