Begin typing your search above and press return to search.

Ashneer Grover ZeroPe: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर 'जीरोपे' लाए, इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है ये ऐप

Ashneer Grover ZeroPe: भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने असीम धारवी के साथ मिलकर मेडिकल बिल भुगतान करने के लिए एक नया फिनटेक ऐप जीरोपे लॉन्च किया है।

Ashneer Grover ZeroPe: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर जीरोपे लाए, इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है ये ऐप
X
By Ragib Asim

Ashneer Grover ZeroPe: भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर ने असीम धारवी के साथ मिलकर मेडिकल बिल भुगतान करने के लिए एक नया फिनटेक ऐप जीरोपे लॉन्च किया है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप को मेडिकल लोन के लिए डिजाइन किया गया है। जीरोपे ऐप दिल्ली स्थित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के सहयोग से 5 लाख रुपये तक के प्री-अप्रूव्ड मेडिकल लोन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप का उपयोग करके देश के सभी अस्पतालों में मेडिकल बिल का भुगतान नहीं किया जा सकेगा, बल्कि यह उन अस्पतालों में उपयोगी होगा जिनके साथ कंपनी की साझेदारी है। बाजार में इसका मुकाबला सेवइन, क्यूब हेल्थ, आरोग्य फाइनेंस, नियोडॉक्स, फाइब, केनको और मायकेयर हेल्थ जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म से होगा, जो पहले से यूजर्स को इस तरह मेडिकल बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

पिछले साल ग्रोवर ने लॉन्च किया क्रिकपे

जीरोपे स्टार्टअप का लक्ष्य अस्पताल नेटवर्क, स्वास्थ्य बीमा प्रदाताओं और सरकारी स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं को अपनी पेशकशों में एकीकृत करना है। ग्रोवर ने पिछले साल जनवरी में अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और चंडीगढ़ के उद्यमी घावरी के साथ अपने थर्ड यूनिकॉर्न क्रिकपे को लॉन्च किया था। क्रिकपे का मुकाबला भारतीय बाजार में ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) और गेम्स24x7 के माय11 सर्कल जैसे कई अन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story