Begin typing your search above and press return to search.

Arulmani Passed Away: मशहूर अभिनेता और राजनेता अरुलमणि का निधन, हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन

Arulmani Passed Away: साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से एक बुरी खबर आई है। अब एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। जिसे पूरी दुनिया ने अपनी सिर-आंखों पर बिठाकर रखा था अब वो मशहूर कलाकार (famous artist) हमारे बीच नहीं रहा।

Arulmani Passed Away: मशहूर अभिनेता और राजनेता अरुलमणि का निधन, हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन
X
By Ragib Asim

Arulmani Passed Away: साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से एक बुरी खबर आई है। अब एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। जिसे पूरी दुनिया ने अपनी सिर-आंखों पर बिठाकर रखा था अब वो मशहूर कलाकार (famous artist) हमारे बीच नहीं रहा। इस एक्टर ने साउथ की ‘सिंघम’ (Singam) में दमदार रोल प्ले किया था। ये वही, फिल्म है जिसका रीमेक हिंदी में भी लोगों ने खूब पसंद किया। साउथ की जिस हिंदी रीमेक फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आए थे, अब उसके कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

तमिल एक्टर अरुलमणि (Arulmani) ने चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली और अब ये दुखद खबर सुन पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बता दें, एक के बाद एक साउथ कलाकारों के निधन की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लगा रहा है जैसे इंडस्ट्री को कोई श्राप लग गया हो। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर शेषु (Seshu) की मौत की खबर आई थी। उनके बाद डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) ने 48 साल की उम्र में जिंदगी का साथ छोड़ दिया और फिर एक्टर विशेश्वर राव (Vishweshwara Rao) कैंसर की वजह से मौत के मुंह में चले गए। अब इस लिस्ट में चौथा नाम एक्टर अरुलमणि का जुड़ गया है।

बता दें, अरुलमणि न सिर्फ बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो पॉलिटिक्स की दुनिया से भी जुड़े हुए थे। हाल ही में वो पोलिटिकल पार्टी AIADMK के लिए कैम्पेनिंग भी कर रहे थे। आने वाले चुनाव की तैयारियों में वो पूरी तरह से जुटे हुए थे। कहा जा रहा है कि एक्टर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दस दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों का दौरा कर रहे थे। हालांकि, अब वो छोटा सा ब्रेक लेकर वापिस चेन्नई लौट आए थे लेकिन वापिस आते ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। एक्टर की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने में उन्हें देर हो गई थी और डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद एक्टर को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने एक्टर अरुलमणि की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। यानी दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 65 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। ये खबर सुन अब सभी को गहरा सदमा लगा है। जो शख्स लगातार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था वो अचानक इस दुनिया को छोड़कर चला गया, ये सुनकर ही हर किसी को बड़ा झटका लगा है। अब उनके जाने से न सिर्फ सिनेमा जगत में बल्कि राजनीति की दुनिया में भी मातम के बदल छा गए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story