Begin typing your search above and press return to search.

Apoorva Makhija Vivadit Bayan: 'द रेबेल किड' राजस्थान टूरिज्म और IIFA से हुई बाहर, करणी सेना ने भी दी चेतावनी

Apoorva Makhija Vivadit Bayan:सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के अश्लील टिप्पणी के बाद राजस्थान पर्यटन विभाग ने अपूर्वा को IIFA अवार्ड्स के प्रचारकों की सूची से हटा दिया है.

Apoorva Makhija Vivadit Bayan: द रेबेल किड राजस्थान टूरिज्म और IIFA से हुई बाहर, करणी सेना ने भी दी चेतावनी
X
By Anjali Vaishnav

Apoorva Makhija Vivadit Bayan: इन दिनों समय रैना का यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद का मुद्दा बना हुआ है, यूट्यूब शो में अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. अश्लील टिप्पणी के बाद राजस्थान में विरोध तेज हो गया है. इस विवाद के बाद, पर्यटन विभाग ने अपूर्वा को IIFA अवार्ड्स के प्रचारकों की सूची से हटा दिया है.

करणी सेना ने दी चेतावनी

राजपूत करणी सेना ने अपूर्वा के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है, संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि अश्लीलता फैलाने वालों का विरोध किया जाएगा और उन्हें जूते मारेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि डबोक एयरपोर्ट पर अपूर्वा का बहिष्कार किया जाएगा.

इससे पहले, कोटा में वकीलों ने अपूर्वा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अब, करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि अपूर्वा 20 फरवरी को उदयपुर में होने वाली शूटिंग में भाग लेती हैं, तो विरोध और तेज होगा.

समय रैना ने दी थी सफाई

बता दें कि बुधवार को ही समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए हैं, उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था, जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं.

दिल्ली की रहने वाली हैं अपूर्वा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपूर्वा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद जयपुर मणिपाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि सार्वजनिक मंचों पर की जाने वाली टिप्पणियों के लिए जिम्मेदारी और संवेदनशीलता आवश्यक है, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे.

Next Story