Begin typing your search above and press return to search.

Annakoot Festival Kedarnath : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनेगा अन्नकूट पर्व

Annakoot Festival Kedarnath : रक्षाबंधन से एक दिन पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मंगलवार की आधी रात के बाद धूमधाम से मनाया जायेगा...

Annakoot Festival Kedarnath : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनेगा अन्नकूट पर्व
X

Kedarnath

By Manish Dubey

Annakoot Festival Kedarnath : रक्षाबंधन से एक दिन पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मंगलवार की आधी रात के बाद धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा दानदाता के सहयोग से केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों को भतूज तथा रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि भतूज पर्व हेतु सभी तैयारियां की गयी है।

उल्लेखनीय है कि भज के दिन नये धान के चावलों का पका भोग से भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को लेपकर ढक दिया जाता है। फिर रात्रिभर दर्शन के पश्चात प्रातः उन पके चावलों को शिवलिंग से उतार कर मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर लिया जाता है।

मान्यता है कि नये अनाज तथा पके चावलों के भोग को स्वयंभू शिवलिंग पर चढाने से सभी अन्न प्रजाति से विष का शमन हो जाता है।

इस अवसर पर केदारनाथ में हक हकूकधारी चावल का भोग बनाकर भगवान केदारनाथ को समर्पित करेंगे। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थ तथा भोग सामग्री भगवान केदारनाथ को समर्पित की जायेगी।

केदारनाथ क्षेत्र की देवी कात्यायनी डौल्या देवी भगवान केदारनाथ दर्शन किये इन देव डोलियों का सोमवार शाम केदारनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति तथा श्री केदार सभा द्वारा भब्य स्वागत किया गया।

लमगोंडी ( गुप्तकाशी) क्षेत्र की आराध्य देवी राजराजेश्वरी तथा भगवान शिव के परम भक्त बाणासुर शाम श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये हैं। इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल डीएस भुजवाण, लोकेंद्र रूवाड़ी प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला सहित केदार सभा, हक- हकूकधारी तथा तीर्थ यात्री मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि भतूज के पर्व पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।

अभी तक 12,15,186 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच गये है। जिसमें से 69,511 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे है।

Next Story