Begin typing your search above and press return to search.

Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने सीमा पार पहुंची अंजू वापस लौटेगी भारत, पति से कहा था- सहेली से मिलने जा रही हूं

Anju Nasrullah Love Story: सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी को जहां बच्चा-बच्चा जान गया है. कुछ इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के जालौन की अंजू ने भी ऐसी ही हरकत कर चर्चा में आ गई है.

Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने सीमा पार पहुंची अंजू वापस लौटेगी भारत, पति से कहा था- सहेली से मिलने जा रही हूं
X
By Ragib Asim

Anju Nasrullah Love Story: सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी को जहां बच्चा-बच्चा जान गया है. कुछ इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के जालौन की अंजू ने भी ऐसी ही हरकत कर चर्चा में आ गई है.दरअसल राजस्थान में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहने वाली अंजू को फेसबुक के जरिये पाकिस्तान के नसरुल्लाह नाम के युवक से दोस्ती हुई,फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. धीरे-धीरे अंजू अपने आशिक से मिलने के लिए तड़पने लगी और फिर वह वीजा बनवाकर पहुंच गई पाकिस्तान प्रेमी से मिलने.

फेसबुक के जरिये प्यार 4 वर्ष से हो रही बात

बताया जा रहा है कि अंजू पिछले 4 वर्षों से पाकिस्तान के युवक से बात कर रही है. कई बार अंजू के आशिक ने उसे मिलने के लिए पाकिस्तान बुलाया. लेकिन हालातो को देखते हुए वह जा न सकी.किसी तरह जोड़ जुगाड़ लगाया .वीजा बनवाकर वह प्रेमी के खातिर अपने पति और बच्चो को छोड़कर सरहद पार पहुंच गई.अंजू वाघा बॉर्डर के जरिये 21 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची. जब यह बात अंजू के परिजनों को पता लगी तो वह यह सुन दंग रह गए.अंजू के परिजनों का कहना है कि मुझे नहीं पता था कि उसकी किसी से दोस्ती है वह हम सबको बिना बताए गई है.

पाकिस्तानी एजेंसियों ने अंजू से बात की तो उसने दस्तावेज दिखा दिए और कहा मैं नसिरुल्लाह के बिना नहीं रह सकती हूं.नसिरुल्लाह एक मेडिकल कम्पनी में कार्यरत है.खैर अब आप देख सकते हैं कि सीमा हैदर की तरह अंजू के भी दो बच्चे है शादीशुदा है .फर्क इतना है कि सीमा गलत तरह से भारत आई और अंजू सभी दस्तावेजों के साथ प्रेमी की खातिर बार्डर की सीमा लांघ गयी. वहीँ अंजू अपने प्रेमी से दूर नहीं रहना चाहती है.ऐसा बताया जा रहा कि पाकिस्तान में उसे देखने के लिए लोग भीड़ लगाए हुए हैं.और उसे उपहार दे रहे हैं.अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या एक्शन होता है.

सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी

अंजू की लवस्टोरी से पहले और वर्तमान में भी सबसे चर्चित प्रकरण सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी बना हुआ है. हर दिन कोई न कोई नई कहानी सीमा की निकलकर आ रही है.आपको बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर को पब्जी गेम से भारत के सचिन से प्रेम हुआ,फिर प्रेम की खातिर वह बच्चो संग बिना वीजा के भारत आ पहुंची.जब खुफिया विभाग को जानकारी हुई कि गलत तरह से यह महिला यहां आयी है.जिसके बाद सीमा-सचिन की गिरफ्तारी हुई और साक्ष्य जुटाए.फिर उसे छोड़ दिया गया.फिलहाल सीमा अभी सचिन के ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर ही बच्चों के साथ है.और वह भी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story