Begin typing your search above and press return to search.

Anju Nasrullah Love Story: अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार, गिफ्ट में मिला प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का एलान

Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को गिफ्ट में प्लॉट गिफ्ट किया है. इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है.

Anju Nasrullah Love Story: अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार, गिफ्ट में मिला प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का एलान
X
By S Mahmood

Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को गिफ्ट में प्लॉट गिफ्ट किया है. इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है.

मोहसिन अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो. अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी और उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पली-बढ़ी अंजू राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) में रहती थी. 21 जुलाई को अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई. नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी. पाकिस्तान में इस्लाम अपनाने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया. अंजू और नसरुल्ला की शादी जिला कोर्ट में हुई, जिसका निकाहनामा भी सामने आ चुका है.

Next Story