Begin typing your search above and press return to search.

Anjali Arora MMS Leak: अंजलि ने MMS लीक मामले में उठाया कदम, यूट्यूब चैनलों समते इनके खिलाफ मानहानि का दायर किया मामला

Anjali Arora MMS Leak: कंगना रणौत (Kangana Ranaut)के शो ‘लॉकअप’ फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया (TV actress and social media)स्टार अंजलि अरोड़ा को कौन नहीं जानता।

Anjali Arora MMS Leak: अंजलि ने MMS लीक मामले में उठाया कदम, यूट्यूब चैनलों समते इनके खिलाफ मानहानि का दायर किया मामला
X
By Ragib Asim

Anjali Arora MMS Leak: कंगना रणौत (Kangana Ranaut)के शो ‘लॉकअप’ फेम मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया (TV actress and social media)स्टार अंजलि अरोड़ा को कौन नहीं जानता। ‘लॉक अप’ से तो वह दुनियाभर में जानी-पहचानी जाने लगीं। 22 साल की ये अदाकारा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। अंजलि ने अब कई मीडिया पोर्टलों और यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

कंगना रनोत के रियलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 1’ के बाद अंजलि अरोड़ा का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था, जिसने विवाद पैदा कर दिया था। अंजलि को जमकर ट्रोल किया गया। बाद में एक्ट्रेस ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि वीडियो में वो नहीं हैं। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया है। अब डेढ़ साल बाद अंजलि ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है। दरअसल, अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा कुछ महीने पहले एक एमएमएस के कथित तौर पर ऑनलाइन सामने आने के बाद चर्चा में थीं। अब एक्ट्रेस ने कई पोर्टल्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और अभिनेत्री पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि ने पहले ही एफआईआर दर्ज करा दी है और पुलिस ने अब इस मामले की आधिकारिक जांच भी कर दी है

वायरल वीडियो में एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था और कई पोर्टल्स ने दावा किया था कि वह महिला अंजलि थीं। हालांकि, ट्रोल करने वालों की आलोचना करते हुए, अभिनेत्री ने तब स्पष्ट किया था कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी। अब अभिनेत्री ने यह कदम उठा कर सभी को चौंका दिया है।

जानकारी के मुताबिक, अंजलि अरोड़ा ने मोर्फ्ड एमएमएस लीक मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है। इंस्टाग्राम पेज ने एफआईआर की कॉपी भी ऑनलाइन शेयर की है।

12 मार्च 1996 को जन्मी अंजलि दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्हें टिकटॉक और बाद में रील्स पर छोटी-छोटी डांस वीडियो बनाकर लोकप्रियता मिली। अंजलि की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अंजलि हिंदी और पंजाबी कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही हैं। उनके मशहूर गानों में ‘टेंपरेरी प्यार’, ‘आशिक पुराना’, ‘शायद फिर से’, ‘मटका भारी’, ‘लूडो’ सहित कई शामिल हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story