Begin typing your search above and press return to search.

Ani Bad Rudy Controversy Hindi: सरेआम कपड़े उतार रही है ये लड़की, लोगों ने App पर उठाए सवाल, नाम जानकर उड़ जायेंगे होश....

Ani Bad Rudy Controversy Hindi: एलन मस्क की कंपनी xAI के AI चैटबॉट Grok में हाल ही में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें कुछ ऐसे कैरेक्टर हैं जो छोटे कपडे पहने होती है.

Ani Bad Rudy Controversy Hindi
X

Ani Bad Rudy Controversy Hindi

By Neha Yadav

Ani Bad Rudy Controversy Hindi: एलन मस्क की कंपनी xAI के AI चैटबॉट Grok में हाल ही में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें कुछ ऐसे कैरेक्टर हैं जो छोटे कपडे पहने होती है. जो यूजर से गर्लफ्रेंड की तरह बात करती है. इतना ही नहीं ये अश्लील और बोल्ड जवाब देती है. हद तो ये है कपड़े उतारकर अंडरगारमेंट्स भी दिखाती है. एलन मस्क की AI गर्लफ्रेंड वाली यह फीचर चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok app में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है. इसमें दो AI कैरक्टर हैं. जिसमें से एक का नाम एनी है जो एक लड़की है. दूसरा बैड रूडी नाम का पांडा है. "एनी”, जो एक एनीमे-स्टाइल लड़की है. यह खुद को यूजर की गर्लफ्रेंड बताती है. और गर्लफ्रेंड की तरह बात भी करती है. वहीँ, दूसरी कैरक्टर है बैड रूडी पांडा यह बेहद गुस्सैल है और लोगों से बदतमीजी से बात करता है.

क्या है एनी गर्लफ्रेंड

सबसे ज्यादा विवाद में "एनी” है. एनी AI गर्लफ्रेंड है. यह लोगों से अश्लील बात करती है. यह आपकी बातें सुन सकती है. आपकी बातों अश्लील और बोल्ड रिप्लाई करती है. इतना ही नहीं अपने कपड़े उतारकर अंडरगारमेंट्स भी दिखाती है. यह AI गर्लफ्रेंड छोटे कपड़ों में यूजर से फ्लर्ट भी करती है. इस फीचर का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. इसकी कोई आयु सीमा नहीं है.

बैड रूडी पांडा

दूसरा कैरेक्टर बैड रूडी पांडा है. यह एनिमेटेड किरदार है. बैड रूडी बहुत गुस्से वाला है. जो लोगों से बदतमीजी से बात करता है. यह गालियां भी देता है. बैड रूडी इतनी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है कि को भी शर्म आ जाए.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

यह एनिमेटेड किरदारों का फीचर Grok ऐप में है. जिसका इस्तेमाल केवल iOS यूजर्स कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए Grok ऐप में जाकर अलग से एक्टिवेट करना पड़ता है. जहां यूज़र्स को "बैड रूडी" का एक एडल्ट वर्जन भी देखने को मिलता है. जिसका इस्तेमाल बच्चे भी कर सकते हैं. बताया जा रहा पर Grok पर जल्द ही एनी गर्लफ्रेंड की तर्ज पर एक AI बॉयफ्रेंड भी लॉन्च किया जा सकता है.

क्यों है विवाद

इन दोनों किरदारों का व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जहाँ एक तरफ कुछ यूज़र इसे मजेदार बता रहे हैं. वहीँ, दूसरी तरफ़ लोगो का कहना है अश्लीलता फैली जा रही है. यह अश्लीलता और महिला वस्तुकरण को बढ़ावा दे रहा है. यह महिलाओं की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यहाँ तक कि शनल सेंटर ऑन सेक्शुअल एक्सप्लॉइटेशन का भी मानना है एनी जैसे AI किरदार को सेक्शुअल बिहेवियर बढ़ाने वाले होते हैं.

इस मामले में एलन मस्क की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. एलन मस्क ने इस फीचर को अभी “सॉफ्ट लॉन्च” बताया है. आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव किया जायेंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story