Begin typing your search above and press return to search.

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी के रिएक्टर में भयानक ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार (21 अगस्त) को एक फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी  के रिएक्टर में भयानक ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, 30 लोग घायल
X
By Ragib Asim

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार (21 अगस्त) को एक फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR अस्पताल और एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह ब्लास्ट बुधवार दोपहर में लंचटाइम के दौरान हुआ। घटनास्थल से सामने आए तस्वीरों में रिएक्टर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह भयावह दुर्घटना अचुटापुरम SEZ में स्थित एसिएंटिया कंपनी (Escientia Company in Achutapuram SEZ) के रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई। धुंए के गुबार ने आस-पास के गांवों को अपनी आगोस में ले लिया है। जिला कलेक्टर (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

30 लोग अस्पताल में भर्ती

अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने पीटीआई को बताया कि दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे फार्मा कंपनी के प्लांट में हुई। कृष्णन ने बताया, "हमने चार कर्मचारियों को खो दिया।" उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए करीब 30 लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित दवा कंपनी एसिएंटिया में लंच ब्रेक के दौरान विस्फोट और उसके बाद आग लग गई। वहां कई अन्य दवा कंपनियां स्थित हैं। अचुतापुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पास के रामबिली मंडल के दो श्रमिकों की जलने से मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जल गए। कुछ घायलों को अनकापल्ले के एनटीआर जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य घायलों को विशाखापत्तनम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कंपनी में 1,000 कर्मचारी करते हैं काम

विस्फोट की खबर सुनते ही अनकापल्ले और आसपास के इलाकों से दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इलाके में घना धुआं बचाव प्रयासों में बाधा डाल रहा था। 1,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली यह कंपनी SEZ की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। बता दें कि यह अचुतापुरम SEZ में तीसरा रिएक्टर विस्फोट है। इससे पहले 17 जुलाई को वसंता केमिकल्स में हुए विस्फोट में ओडिशा के 44 साल के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story