Begin typing your search above and press return to search.

Telangana Road Accidents: DSP रैंक के 2 पुलिस अधिकारियों की मौत, खुफिया विभाग में थे तैनात

Telangana Road Accidents: तेलंगाना के चौटुप्पल में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग में तैनात दो पुलिस अधिकारियों (DSP रैंक) की मौत हो गई, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दुर्गा प्रसाद और वाहन चालक नरसिंह राव गंभीर रूप से घायल हो गए।

Telangana Road Accidents: DSP रैंक के 2 पुलिस अधिकारियों की मौत, खुफिया विभाग में थे तैनात
X
By Ragib Asim

Telangana Road Accidents: तेलंगाना के चौटुप्पल में शनिवार तड़के सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग में तैनात दो पुलिस अधिकारियों (DSP रैंक) की मौत हो गई है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दुर्गा प्रसाद और वाहन चालक नरसिंह राव गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत अधिकारियों की पहचान चक्रधर राव और शांता राव के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस व राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।

कैसे हुआ हादसा

घटना कैथापुरम गांव के पास सुबह लगभग 4:45 बजे हुई, जब डिवाइडर के दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार लॉरी ने अचानक अपना रास्ता बदल लिया और कार से सीधे टकरा गई, जिसमें अधिकारी सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो DSP की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ASP दुर्गा प्रसाद और चालक नरसिंह राव को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। चौटुप्पल इंस्पेक्टर जी. मन्माधा कुमार के अनुसार, अधिकारी एक मामले के सिलसिले में हैदराबाद जा रहे थे।

CM नायडू, जगन, मंत्रियों और सांसदों ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता, परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी और सड़क एवं भवन मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तेलंगाना के सांसद बंडी संजय ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ब्रेक-फेलियर या लापरवाही, पुलिस सभी एंगल्स खंगाल रही

शुरूआती तौर पर पुलिस तेज रफ्तार और संभावित लेन-चेंजिंग लापरवाही को कारण मान रही है, हालांकि वाहन की तकनीकी जांच, ड्राइवर की मेडिकल स्थिति और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद ही नतीजा निकाला जाएगा। दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय के साथ केस से जुड़े तथ्यों को इकट्ठा कर रही है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। लॉरी ड्राइवर से पूछताछ, ब्लड-अल्कोहल लेवल जांच, ब्रेक सिस्टम और सस्पेंशन सहित मैकेनिकल कंपोनेंट्स की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई तय होगी। मृतक अफसरों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story