Begin typing your search above and press return to search.

Crime News Hindi: विजिलेंस ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, मांगे थे 50 हजार रुपये, पढ़ें कहां का है मामला

Crime News Hindi: अमृतसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को थाना-ए डिवीजन में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) तलविंदर सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Crime News Hindi: विजिलेंस ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, मांगे थे 50 हजार रुपये, पढ़ें कहां का है मामला
X
By Ragib Asim

Crime News Hindi: अमृतसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को थाना-ए डिवीजन में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) तलविंदर सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कैसे हुआ खुलासा?

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी अमृतसर के एक निवासी की शिकायत पर पकड़ा गया। शिकायतकर्ता एक होटल की देखरेख करता है। होटल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल फोन और डीवीआर जब्त कर लिए थे। सामान वापसी के लिए जब शिकायतकर्ता ने एएसआई से संपर्क किया, तो उसने 50 हजार रिश्वत की मांग कर डाली। बाद में सौदेबाज़ी कर 30 हजार पर बात बनी। आरोपी ने पहले ही 16 हजार नकद ले लिए थे और बाकी रकम किस्तों में लेने पर राज़ी हो गया।

शिकायतकर्ता ने इस रिश्वतखोरी की जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को दी। इसके बाद अमृतसर रेंज की टीम ने ट्रैप प्लान (जाल) तैयार किया। योजना के मुताबिक, जैसे ही शिकायतकर्ता ने दूसरी किस्त के रूप में ₹5,000 दिए, विजिलेंस टीम ने मौके पर ही दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में एएसआई तलविंदर सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया।

विजिलेंस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच अमृतसर रेंज थाने में की जा रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story