Begin typing your search above and press return to search.

Amrit Bharat Express News: चुनावी एक्सप्रेस: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, जल्द दौड़ेगी 9 अमृत भारत एक्सप्रेस

Amrit Bharat Express News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल और असम से जल्द ही नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूरे भारत में शुरू की जाएंगी, जिससे आधुनिक और किफायती ट्रेनों का दायरा बढ़ेगा। इन दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है।

Amrit Bharat Express News: चुनावी एक्सप्रेस: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, जल्द दौड़ेगी 9 अमृत भारत एक्सप्रेस
X
By Anjali Vaishnav

Amrit Bharat Express News: नई दिल्ली। असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीते कुछ माह से केंद्र सरकार की ओर से लगातार सौगातें दी जा रही हैंं। इसी कड़ी में अब इन दोनों राज्यों को दक्षिण राज्यों से जोड़ने के लिए अहम कदम उठाया जा रहा है। रेल मंत्री ने जिन ट्रेनों की घोषणा की है, वे बिहार और उत्तरप्रदेश की बड़ी आबादी से गुजरेंगी। इसके अलावा ये तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे दूर-दराज के राज्यों को भी कवर करेंगी, जिससे देश के कई हिस्सों को जोड़ा जा सकेगा। ये सेवाएं रेल यात्रा की बढ़ती मांग को कम करेंगी और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेंगी।

भारत में पहली ट्रेन यात्रा के लगभग दो सदियों बाद, भारतीय रेलवे ने उन लाखों लोगों के लिए आवागमन को फिर से परिभाषित किया है जो दैनिक आवश्यकताओं के लिए ट्रेनों पर निर्भर हैं। लक्जरी यात्रा से जुड़ी सुविधा और आराम को आम यात्रियों तक पहुंचाकर, इसने धीरे-धीरे आधुनिक, यात्री-अनुकूल सेवाओं का विस्तार किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि विश्वसनीयता, सुरक्षा और आराम अब केवल प्रीमियम यात्रियों तक ही सीमित नहीं हैं।

अमृत भारत में 500 रुपये में एक हजार किमी की यात्रा

इसी विज़न के तहत, अमृत भारत एक्सप्रेस रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए एक वरदान बनकर उभरी है। अमृत काल की एक विशेष पेशकश के रूप में शुरू की गई ये ट्रेनें बिना किसी रुकावट के, नॉन-एसी लंबी दूरी की स्लीपर श्रेणी की यात्रा की सुविधा देती है, जिसका किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर है, तथा छोटी और मध्यम दूरी की यात्राओं का किराया उसी हिसाब से कम होता है, जो अक्सर भूगोल और अवसरों की कमी के कारण अलग-थलग पड़े इलाकों को जोड़ती है। किराये की संरचना सरल और पारदर्शी है, जिसमें कोई डायनामिक प्राइसिंग नहीं है, जो इसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाता है।

30 अमृत भारत ट्रेनें चल रहीं

दिसंबर 2023 में इसकी शुरुआत के बाद से, 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, और सिर्फ़ एक हफ़्ते में नौ नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओँ का एक नया सेट पूर्वी और उप-हिमालयी क्षेत्रों से दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य भारत के प्रमुख गंतव्य-स्थलों तक रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।

प्रवासी मजदूरों का रखा ख्याल

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें असम, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुज़रने वाले रूटों पर शुरू की जा रही हैं, ये ऐसे क्षेत्र है जहां भारत के प्रवासी मज़दूरों और लंबी दूरी के रेल यात्रियों की एक बड़ी संख्या रहती हैं। अधिक यात्रियों को सुविधा देने के लिए डिज़ाइन की गई ये ट्रेनें, खासकर त्योहारों के मौसम और ज्यादा भीड़भाड़ वाले समय, देश के अलग-अलग हिस्सों में रोज़गार, शिक्षा और पारिवारिक ज़रूरतों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को भरोसेमंद, किफायती और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

नौ अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं प्रमुख कॉरिडोर में शुरू की जा रही हैं। रूट इस प्रकार हैं:

1. गुवाहाटी (कामाख्या)– रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस

2. डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

3. न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस

4. न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

5. अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

6. अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस

7. कोलकाता (संतरागाछी) – तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस

8. कोलकाता (हावड़ा) – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

9. कोलकाता (सियालदह) – बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस

न्यू जलपाईगुड़ी से सेंट्रल तमिलनाडु

न्यू जलपाईगुड़ी से, ट्रेनें सीधे उत्तर बंगाल को देश के दक्षिणी छोर और सेंट्रल तमिलनाडु से जोड़ेंगी, जिससे विभिन्न भाषाई, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के कॉरिडोर बनेंगे। इन रूटों के प्रवासी मजदूरों, छात्रों, व्यापारियों और परिवारों के लिए महत्वपूर्ण जीवनरेखा बनने की उम्मीद है, जो नियमित रूप से पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के शैक्षिक, औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्रों के बीच यात्रा करते हैं।

बेंगलुरु और चेन्नई से संपर्क

बेंगलुरु और चेन्नई जैसे दक्षिणी शहरों की ओर विस्तार करने वाली सेवाएं पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को प्रमुख विनिर्माण, आईटी और शिक्षा केंद्रों से जोड़कर कार्यबल के आवागमन और छात्रों की यात्रा में मदद करेंगी। मुंबई और पनवेल से सीधी कनेक्टिविटी पूर्व-पश्चिम एकीकरण को मजबूत करेगी, जिससे बिजनेस संबंधी यात्रा और प्रमुख वाणिज्यिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों तक पहुंच आसान होगी। इसी तरह, अलीपुरद्वार से नई सेवाएं पूर्वोत्तर भारत के दुआर क्षेत्र और देश के दक्षिणी एवं पश्चिमी हिस्से में प्रमुख महानगरीय एवं औद्योगिकी केन्द्रों के बीच कनेक्टिविटी को मज़बूत करेंगी। जो क्षेत्र भौगोलिक रूप से दूरस्थ हैं लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, उनके लिए ये ट्रेनें मजबूत आर्थिक और सामाजिक कनेक्टर का काम करेंगी, जिससे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा व बाजारों तक पहुंच बढ़ेगी।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story