US Tariff on India: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ! दवाइयों से लेकर सोना-ऑटो पार्ट्स तक सब होंगे महंगे, जानिए किन सेक्टर्स पर होगा सबसे बड़ा असर?
US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया है। जानिए कौन-कौन से क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे और भारत व अमेरिका पर इसका क्या असर होगा।

US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। उन्होंने ये भी कहा कि भारत रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। ट्रंप ने ये ऐलान ऐसे वक्त किया है, जब टैरिफ पर अमेरिका की समयसीमा खत्म हो रही है और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता भी लंबित है।आइए इसका असर जानते हैं।
भारत को कैसे लगेगा झटका?
भारत का अमेरिका को निर्यात मुख्य रूप से कृषि और उद्योग क्षेत्र से होता है। आंकड़ों के मुताबिक भारत का अमेरिका के साथ सबसे बड़ा व्यापार अधिशेष 2 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें फार्मास्युटिकल और रत्न-आभूषण सबसे बड़ा हिस्सा रखते हैं। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका को....
- 4.31 लाख करोड़ रुपये के पेट्रोलियम उत्पाद
- 1.49 लाख करोड़ रुपये की दवाइयां और फार्मास्युटिकल्स
- 1.46 लाख करोड़ रुपये के टेलीकॉम उपकरण
- 99,000 करोड़ रुपये के रत्न और कीमती पत्थर निर्यात किए थे।
इन सभी क्षेत्रों पर टैरिफ का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
किन उद्योगों पर सबसे बड़ा असर?
ट्रंप प्रशासन ने पहले ही ऑटो पार्ट्स और एल्युमिनियम जैसे क्षेत्रों पर टैरिफ बढ़ाया हुआ था। अब नए टैरिफ से पेट्रोलियम, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और ऑटो पार्ट्स पर सीधा झटका लगेगा। भारत के निर्यातकों को पहले से ही चीन-अमेरिका टैरिफ विवाद के कारण दबाव झेलना पड़ रहा है। अमेरिकी टैरिफ के चलते चीनी निर्माता यूरोप को भारी छूट पर सामान भेज रहे हैं, जिससे भारतीय उत्पादों को अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
अमेरिका पर भी होगा असर
- टैरिफ का असर अमेरिका के उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा।
- स्मार्टफोन, कपड़े, ऑटो पार्ट्स और आभूषणों की कीमतें बढ़ सकती हैं।
- अमेरिका में कपड़ों की कीमतें 17% तक बढ़ सकती हैं।
- वहां इस्तेमाल होने वाली 40% जेनेरिक दवाएं भारत से आती हैं, जिनकी कीमत बढ़ना तय है।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में अड़चन
भारत और अमेरिका के बीच लंबित व्यापार समझौते में डेयरी उत्पादों, सोयाबीन, एथेनॉल और GM मक्का जैसे मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है। भारत ने डेयरी उत्पादों पर सख्त शर्तें रखी हैं, जबकि अमेरिका गन्ना किसानों के कारण मक्का पर रियायत चाहता है।
