Begin typing your search above and press return to search.

अमेरिका में उड़ानें ठप : NOTAM सिस्टम में खराबी के बाद अमेरिका में 90 फ्लाइट्स कैंसिल, देरी से चल रहीं 1110 फ्लाइट

अमेरिका में उड़ानें ठप : NOTAM सिस्टम में खराबी के बाद अमेरिका में 90 फ्लाइट्स कैंसिल, देरी से चल रहीं 1110 फ्लाइट
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। अमेरिकी इतिहास में पहली बार नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम (NOTAM) में खराबी के कारण सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे यह घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, जबकि 1110 देरी से चल रही हैं। सरकार ने इस खामी को स्वीकार किया है। साथ ही, यह भी कहा है कि वे फिलहाल यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कब तक इस खराबी को दूर किया जा सकेगा। बता दें कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है।

मीडिया में जब खबरें आनी शुरू हुई, तब फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि NOTAM सिस्टम फेल हो गया है। फिलहाल हम यह नहीं कह सकते कि यह कब तक ठीक होगा। इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं। एक अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक 400 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। इनमें घरेलू और गैर घरेलू दोनों तक की फ्लाइट्स शामिल हैं। वहीं एक अन्य मीडिया की खबरों में 760 फ्लाइट्स के रद्द होने का जिक्र है।

बता दें कि NOTAM कोड की भाषा में होता है। फ्लाइट के टेकऑफ के पहले यह जानकारी पायलट और क्रू मेंबर्स को दी जाती है।

Next Story