Begin typing your search above and press return to search.

America Deports Indians: अमेरिका ने डिपोर्ट किया भारतीयों का तीसर बैच, अब तक 332 लोग हुए वापस

America Deports Indians:अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों का तीसर बैच अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों आए हैं.

America Deports Indians: अमेरिका ने डिपोर्ट किया भारतीयों का तीसर बैच, अब तक 332 लोग हुए वापस
X
By Anjali Vaishnav

America Deports Indians:अमेरिका की ट्रंप सरकार लगातार अवैध रूप से रहने वाले अप्रवासी भारतीय नागरिकों को वापस भेज रही है. इसी कड़ी में ट्रंप सरकार ने रविवार को तीसरा सैन्य विमान भारत भेजा गया , जिसमें 112 अप्रवासी भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया.

इस बार भी बच्चों और महिलाओं को छोड़कर पुरुषों को बेड़ियों में जकड़कर भेजा गया था. डिपोर्ट किए गए लोगों में सात बच्चे भी शामिल हैं.

डिपोर्ट किए इन भारतीयों में पंजाब के विभिन्न जिलों से 31 लोग हैं, जबकि हरियाणा से 44, गुजरात से 33, उत्तर प्रदेश से दो, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक नागरिक शामिल हैं. डिपोर्ट किए गए लोगों में पुरुषों की संख्या 89, बच्चों की 10 और महिलाओं की 23 है.

यह विमान रविवार रात 10:04 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, अमेरिकी अधिकारियों ने इन नागरिकों को अवैध रूप से वहां रहने का आरोप लगाकर डिपोर्ट किया है, इन नागरिकों की वापसी अमेरिका की सख्त आव्रजन नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है, यह घटनाक्रम अमेरिकी प्रवासी नीति के तहत अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती की ओर इशारा करता है।

लगभग 300 भारतीय नागरिक हुए डिपोर्ट

अमेरिका ने इससे पहले दो सैन्य विमानों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया था, पहले विमान में लगभग 100 से अधिक भारतीय नागरिक थे, और दूसरे विमान में भी लगभग इतने ही लोग शामिल थे, इन विमानों में अधिकांश प्रवासी भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में रहने के कारण वापस भेजा गया. अब तीसरे विमान के जरिए 112 भारतीयों की वापसी हुई है, इस तरह, कुल मिलाकर अब तक लगभग 300 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है.

Next Story