Begin typing your search above and press return to search.

Ameen Khan Suspended: राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक अमीन खान और बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए किया सस्पेंड

Ameen Khan Suspended: कांग्रेस ने शिव विधानसभा क्षेत्र(Shiv Vidhansabha) के पूर्व विधायक अमीन खान(Amin Khan) और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत(Balendu Singh Shekhawat) को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

Ameen Khan Suspended: राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक अमीन खान और बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए किया सस्पेंड
X
By Neha Yadav

Ameen Khan Suspended: राजस्थान में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के दूसरे चरण के मतदान के दिन कांग्रेस(Congress) ने कड़ा एक्शन लिया है. वोटिंग खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने शिव विधानसभा क्षेत्र(Shiv Vidhansabha) के पूर्व विधायक अमीन खान(Amin Khan) और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत(Balendu Singh Shekhawat) को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

क्या है मामला

दरअसल, बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने अमीन खान के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी की शिकायत की थी. जिसके बाद अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामले में कांग्रेस ने शिव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमीन खान को निलंबित कर दिया है. वहीँ जालौर कांग्रेस कमेटी और जालौर के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया.

दोनों को पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबित कर दिया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत कोइस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है बता दें अमीन खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का ऐलान किया था. अमीन खान कांग्रेस से 10 बार शिव से चुनाव लड़ चुके हैं. साथ ही बेहद ही क़रीबी रहे हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story