Begin typing your search above and press return to search.

Alwar News: रात में अंगीठी जलाकर सोए, सुबह तक हो गई मौत, बाप-बेटे समेत 3 लोगों की गई जान

Alwar News: राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में अंगीठी के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर सो रहे थे.

Alwar News: रात में अंगीठी जलाकर सोए, सुबह तक हो गई मौत, बाप-बेटे समेत 3 लोगों की गई जान
X
By Neha Yadav

Alwar News: राजस्थान, बिहार समेत पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है. सर्दी से बचाने के लिए लोग आग और अलाव का सहारा ले रहे हैं. लेकिन ठण्ड से बचने का उपाय इतना भारी पड़ सकता है किसी ने नहीं सोचा था. दरअसल, राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में अंगीठी के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी.

तीन लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, घटना अलवर के फूलबाग थाना इलाके में स्थित भिवाड़ी के गलिया गांव में हुआ है. शनिवार रात को यहाँ मनीष कॉलोनी में रहने वाले धनंजय उसका बेटा समेत तीन लोग ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर सो रहे थे. उसे बिना बुझाए सो गए. रात के समय सुलगती अंगीठी से कमरे में गैस बन गयी. धुएं की चपेट में आकर तीनों बेहोश हो गए. वहीँ धुंआ कमरे में ही रहने से तीनों की मौत हो गई.

अंगीठी की चलते हादसा

रविवार को सुबह धनंजय के घर में कोई हलचल नहीं दिखी. न ही उस कमरे से कोई निकला. उसके बाद सुबह करीब 10 बजे पड़ोसियों ने आकर देखा तो कमरा बंद मिला. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई. उसके बाद उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा तीनों की लाश पड़ी हुई थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

वहीँ इसकी सूचना परिजनों को दी गयी है. घटना को लेकर भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय मृतक धनंजय मूलरूप से बिहार के रहने वाला था. जो यहाँ डेली विजेज पर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था. उसके साथ उसका 18 वर्षीय पुत्र अंकित भी रहता था, घटना वाले दिन अंकित का 15 वर्षीय दोस्त भी रुका हुआ था. सर्दी से बचाव के लिए अंगीठी जलाई थी. जिससे यह हादसा हो गया, फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story