Begin typing your search above and press return to search.

Ajmer Looteri Dulhan Case: फिर पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार, शादी के दूसरे दिन लाखों लेकर हुई थी फरार, पुलिस ने ऐसा दबोचा!

Ajmer Looteri Dulhan Case: गंज थाना पुलिस ने दुल्हन चांदनी और उसकी दो साथी महिलाओं को दबोचा, कुंवारे लड़कों को फंसाने वाला गैंग यूपी से सक्रिय

Ajmer Looteri Dulhan Case: फिर पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, मास्टरमाइंड भी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, शादी के दूसरे दिन लाखों लेकर हुई थी फरार
X
By Ragib Asim

Ajmer Looteri Dulhan Case: राजस्थान के अजमेर जिले से एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गैंग का मामला सामने आया है। गंज थाना इलाके में रहने वाले प्रमोद कुमार ने हाल ही में सानिया उर्फ चांदनी से शादी की थी। लेकिन शादी के अगले ही दिन दुल्हन घर से जियारत करने का बहाना बनाकर निकली और 1.80 लाख रुपये लेकर गायब हो गई। जब पत्नी कई घंटों तक घर नहीं लौटी और फोन भी बंद मिला तो पति प्रमोद का माथा ठनका। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

गंज थाना 0प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दुल्हन चांदनी को उसकी दो साथी महिलाओं मनीषा और तारा के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों से 180000 रुपये की बरामदगी भी कर ली गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह महिलाएं शादी कराने के नाम पर ठगी का धंधा करती हैं।

गैंग का काम करने का तरीका

उत्तर प्रदेश से ऑपरेट होने वाला यह गिरोह कुंवारे लड़कों की तलाश करता है। शादी का झांसा देकर लड़कों के घरवालों से रुपये ऐंठता है। शादी के कुछ दिन या कभी-कभी अगले ही दिन दुल्हन बहाना बनाकर घर से गायब हो जाती है। दलाल और गैंग के अन्य सदस्य रुपये लेकर भाग जाते हैं। अजमेर पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पुराने मामलों और दूसरी वारदातों को लेकर भी पूछताछ चल रही है।

शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार ने मीडिया से कहा– मैंने रिश्तेदारों की मदद से इस लड़की से शादी की थी। उसने जियारत जाने का बहाना बनाया और फिर कभी घर नहीं लौटी। अब समझ आया कि सब पहले से प्लान था।

राजस्थान में बढ़ते केस

पिछले 2 साल में राजस्थान में ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग के दर्जनों केस दर्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा मामले अजमेर, भीलवाड़ा और अलवर जिलों से सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर गैंग उत्तर प्रदेश और हरियाणा से एक्टिव पाए गए।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story