Begin typing your search above and press return to search.

Airtel Mobile Tariff Hike: Airtel ने भी महंगे किए रिचार्ज प्लान, 21% तक बढ़ जाएंगी कीमतें, जानिए नए रेट्स

Airtel Mobile Tariff Hike: रिलायंस जियो ने 27 जून को मोबाइल टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। इसके अगले दिन, 28 जून को भारती एयरटेल ने भी अपने मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10-21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।

Airtel Mobile Tariff Hike: Airtel ने भी महंगे किए रिचार्ज प्लान, 21% तक बढ़ जाएंगी कीमतें, जानिए नए रेट्स
X
By Ragib Asim

Airtel Mobile Tariff Hike: रिलायंस जियो ने 27 जून को मोबाइल टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। इसके अगले दिन, 28 जून को भारती एयरटेल ने भी अपने मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10-21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। एयरटेल ने कहा कि मोबाइल सर्विसेज की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी।

उपभोक्ताओं पर असर

भारती एयरटेल ने सुनिश्चित किया है कि कम बजट वाले उपभोक्ताओं पर बोझ न पड़े। इसलिए शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत में मामूली वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है। कंपनी का मानना है कि भारत में टेलिकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल टेलिकॉम सर्विस का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

अनलिमिटेड वॉयस प्लान:

  • 179 रुपये का प्लान -> 199 रुपये
  • 455 रुपये का प्लान -> 509 रुपये
  • 1,799 रुपये का प्लान -> 1,999 रुपये

डेली डेटा प्लान:

  • 479 रुपये का प्लान -> 579 रुपये (20.8% बढ़ोतरी)
  • 265 रुपये का प्लान -> 299 रुपये
  • 299 रुपये का प्लान -> 349 रुपये

डेटा एड ऑन प्लान्स:

  • अब 22 रुपये से शुरू (पहले 19 रुपये से)

पोस्टपेड प्लान्स:

  • 449 रुपये से 1199 रुपये तक

स्पेक्ट्रम नीलामी

हाल ही में 96,000 करोड़ रुपये मूल्य की स्पेक्ट्रम नीलामी में करीब 11,340 करोड़ रुपये की बोलियों के साथ समाप्त हुई। इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की गई। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने इसमें हिस्सा लिया। कहा जा रहा है कि भारती एयरटेल इस नीलामी में सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story