Begin typing your search above and press return to search.

Air Pollution Delhi NCR : दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, सांस लेने हुआ मुश्किल, AQI 400 के पार, पटाखों की बिक्री पर रोक

Air Pollution Delhi NCR: दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। गुरुवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है।

Air Pollution Delhi NCR : दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, सांस लेने हुआ मुश्किल, AQI 400 के पार, पटाखों की बिक्री पर रोक
X
By Ragib Asim

Air Pollution Delhi NCR: दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। गुरुवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। इस जहरीली हवा के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। दिल्ली सरकार ने 50% सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है। साथ ही, प्रदूषण कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने की मांग भी उठाई जा रही है।

दिल्ली के इलाकों में AQI की स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली और NCR के प्रमुख इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है।

शहर/इलाका AQI स्तर

  • अलीपुर 467
  • आनंद विहार 459
  • जहांगीरपुरी 464
  • बवाना 468
  • कनॉट प्लेस 458
  • रोहिणी 463
  • नोएडा 413
  • ग्रेटर नोएडा 427
  • गाजियाबाद 413
  • गुड़गांव 405

पूरे उत्तर भारत पर प्रदूषण का असर

दिल्ली की जहरीली हवा का असर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी देखा जा रहा है। पर्यावरण मंत्री ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।

प्रदूषण से बचाव के उपाय

  • घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें।
  • सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचें।
  • घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हवादार जगह पर रहें।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story