Begin typing your search above and press return to search.

Air India Vacancy: 600 पदों की वैकेंसी के लिए इंटरव्यू देने पहुंच गए 25 हजार उम्मीदवार, हुआ बुरा हाल, देखिये हैरान करने वाला Video

Air India Vacancy: एयर इंडिया ने लोडर की नौकरी के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें 600 पदों के लिए 25,000 से अधिक लोग पहुंचे। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

Air India Vacancy: 600 पदों की वैकेंसी के लिए इंटरव्यू देने पहुंच गए 25 हजार उम्मीदवार, हुआ बुरा हाल, देखिये हैरान करने वाला Video
X
By Ragib Asim

Air India Vacancy: एयर इंडिया ने लोडर की नौकरी के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें 600 पदों के लिए 25,000 से अधिक लोग पहुंचे। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आवेदकों को घंटों बिना भोजन और पानी के इंतजार करना पड़ा, जिससे कई की तबीयत बिगड़ने लगी।

एयरपोर्ट लोडर की सैलरी और काम

एयरपोर्ट लोडरों को विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने का काम सौंपा जाता है। लोडरों की सैलरी ₹20,000 से ₹25,000 प्रति माह होती है, लेकिन ओवरटाइम भत्ते के बाद यह ₹30,000 से अधिक हो सकती है। इस नौकरी के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, बस शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।

उच्च शिक्षित आवेदक भी पहुंचे

बीबीए, एमकॉम के छात्र भी लोडर की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे। एक आवेदक ने बताया कि बेरोजगारी के कारण वह इस नौकरी के लिए आया है, जबकि अन्य ने सरकार से और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की अपील की।

एयर इंडिया की भर्ती प्रक्रिया पर गुस्सा

एयर इंडिया ने 1700 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी, लेकिन इतनी बड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। आवेदकों से ₹500 का डिमांड ड्राफ्ट लिया गया, जो चयन न होने पर वापस नहीं किया गया, जिससे गुस्सा बढ़ गया।

गुजरात में भी दिखी ऐसी स्थिति

मुंबई की घटना से पहले गुजरात के भरूच में भी वॉक-इन इंटरव्यू में ऐसी ही स्थिति देखी गई थी, जहां 10 पदों के लिए 1,800 उम्मीदवार पहुंचे थे। कांग्रेस ने इस घटना को बेरोजगारी का उदाहरण बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। स्थानीय भाजपा सांसद ने घटना के लिए निजी फर्म को दोषी ठहराया और कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एयर इंडिया की इस भर्ती प्रक्रिया ने देश में बेरोजगारी की गंभीर स्थिति को उजागर किया है और नौकरी चाहने वालों के लिए और अधिक अवसरों की आवश्यकता को सामने लाया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story