Begin typing your search above and press return to search.

Air India Flight Technical Fault News: एक बार फिर एअर इंडिया की लापरवाही! फ्लाइट में तकनीकी समस्या, यात्रियों में मचा हड़कंप

Air India Flight Technical Fault News: एअर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी गई. यह घटना गुजरात के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार रात हुई, जहां एक विमान को दिल्ली जाने के लिए तैयार किया जा रहा था. फ्लाइट में कुछ विशेष लोग भी यात्रा कर रहे थे, जिनमें दो सांसद शामिल थे.

Air India Flight Technical Fault News: एक बार फिर एअर इंडिया की लापरवाही! फ्लाइट में तकनीकी समस्या, यात्रियों में मचा हड़कंप
X
By Anjali Vaishnav

Air India Flight Technical Fault News: एअर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी गई. यह घटना गुजरात के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार रात हुई, जहां एक विमान को दिल्ली जाने के लिए तैयार किया जा रहा था. फ्लाइट में कुछ विशेष लोग भी यात्रा कर रहे थे, जिनमें दो सांसद शामिल थे.

क्या है मामला

दरअसल, कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504, उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई. विमान में मौजूद पायलट ने सही समय पर निर्णय लिया और फ्लाइट को टेकऑफ करने से रोक लिया. विमान को फिर वापस एयरपोर्ट भेजा गया, ताकि उसे ठीक किया जा सके.

सांसद भी थे मौजूद

इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी यात्रा कर रहे थे. हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि विमान रनवे पर खड़ा था, जैसे वह फिसल गया हो. इसके बाद पायलट ने घोषणा की कि विमान उड़ान के लिए सुरक्षित नहीं है और इसे टेकऑफ करने से रोक दिया गया.

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने इस घटना के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि फ्लाइट में तकनीकी खामी का पता चलते ही पायलट ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और विमान को उड़ान से रोक दिया. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी भी मांगी और बताया कि उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है.

पिछले हफ्ते भी हुई थीं फ्लाइट रद्द

यह पहली बार नहीं है जब एअर इंडिया को इस तरह की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले शनिवार को मिलान से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी. 3 अगस्त को भी दो फ्लाइट्स रद्द हुई थीं, जिनमें से एक फ्लाइट की केबिन में अत्यधिक तापमान बढ़ने की वजह से उड़ान रद्द की गई.

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

इन घटनाओं से यात्रियों में असुरक्षा का माहौल बन गया है. खासकर जब इस फ्लाइट में सांसद भी थे, तो यह घटना और भी गंभीर लग रही है. यात्रियों का कहना है कि एअर इंडिया को अपनी विमानों की जांच और रखरखाव प्रक्रिया को और कड़ा करना चाहिए ताकि ऐसी परेशानियाँ न हों.

Next Story