Ahmedabad- London Plane Crashes: प्लेन क्रैश: जिस मेडिकल काॅलेज से विमान टकराया, उसमें तीन MBBS छात्रों की मौत, 45 का इलाज जारी...
Ahmedabad- London Plane Crashes: गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों से भरे विमान क्रैश मामले में कई लोगों की मौत हो गई है। विमान मेघानी नगर इलाके के एक इमारत से टकरा गया था, जिससे वहां के बीजे मेडिकल काॅलेज के हाॅस्टल को भारी नुकसान हुआ। खबर है कि तीन ट्रेनी डाॅक्टरों की मौत हो गई है। वहीं, 45 घायल छात्रों का उपचार चल रहा है।

Ahmedabad- London Plane Crashes: अहमदाबाद। अहमदाबाद के जिस हाॅस्टल से विमान टकराया था, उस हाॅस्टल में पढ़ने वाले तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 45 छात्रों का उपचार जारी है। इस हादसे के कई वीभत्स और रौंगटे खड़े करने वाले वीडियो व फोटो सामने आ रहे हैं।
इसी तरह की एक फोटो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। प्लेन का एक छोटा सा हिस्सा बीजे मेडिकल काॅलेज सिविल अस्पताल के रेजिडेंट डाॅक्टर्स हाॅस्टल पर जाकर गिरा और वहीं अटक गया। प्लेन का हिस्सा गिरने से हाॅस्टल की बिल्डिंग खंडहर बन गई है। बताया जा रहा है कि मौतों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
फोटो में देख सकते हैं कि रेजिडेंट डाॅक्टर्स की बिल्डिंग पर प्लेन का हिस्सा गिरने के बाद भी मेस के अंदर खाने की टेबल में खाने की थालियां जैसी थी, वैसी ही रखी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना के वक्त हाॅस्टल के छात्र खाना खा रहे थे।
यह तस्वीर कीचन की है। फोटो को देख के आंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मेस में खाना बन रहा था। हादसे के बाद किचन के अंदर बर्तन, तेल और खाने पीने का सामान बिखरा हुआ दिख रहा है।
169 भारतीय
प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से दो पायलट समेत 12 क्रू मेंबर, 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। प्लेन क्रैश आज दोपहर 1ः38-1ः39 के बीच हुआ। दिल्ली में एक इमरजेंसी बैठक के बाद मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे हैं।
242 यात्री थे सवार
विमान में 242 यात्री सवार थे। घटना में 204 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। एयरपोर्ट पर बचाव कार्य प्रारंभ हो गया है। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की आठ गाडियां भी मौके पर है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी डी-2 सीट पर बैठे थे।
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हो गया। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इसी दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। प्लेन क्रैश की घटना के बाद कई किलोमीटर तक आग और धुएं के गुबार उठे थे।
हेल्पलाइन नंबर
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर यात्रियों के परिजनों की भीड़ जुट रही है। अस्पताल परिसर में मीडिया और आम लोगों का तांता लगा हुआ है। अहमदाबाद प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबर जारी किये हैं।
6357373831
6357373841
