Begin typing your search above and press return to search.

Afghanistan News Hindi: अफगानिस्तान के नूरिस्तान में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 25 लोगों की मौत

Afghanistan News Hindi: अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में भूस्खलन से 25 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इसमें 15 लोग घायल हुए हैं. सोमवार को अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में बड़े भूस्खलन के बाद कम से कम 25 लोगों की जान चली गई.

Afghanistan News Hindi: अफगानिस्तान के नूरिस्तान में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 25 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Afghanistan News Hindi: अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में भूस्खलन से 25 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इसमें 15 लोग घायल हुए हैं. सोमवार को अफगानिस्तान के नूरिस्तान प्रांत में बड़े भूस्खलन के बाद कम से कम 25 लोगों की जान चली गई. तालिबानी मीडिया के अनुसार, नूरिस्तान प्रांत के नूरगाराम जिले में हुए भूस्खलन में कई लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के सूचना और संचार प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने हाल ही में एक बयान में ऐलान किया है कि नूरगाराम जिले के "नकराह" गांव में हाल में ही बरसात की वजह से पहाड़ खिसकने से कई लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हाल में हुई बारिश की वजह से नूरिस्तान, कुनार और पंजशीर प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.

आपदा प्रबंधन मंत्रालय में सूचना और संचार प्रमुख के हवाले से सूचना मिली है कि पंजशीर प्रांत में हिमस्खलन हुआ. इस दौरान पांच कर्मचारी लापता हो गए. हालांकि, पंजशीर के स्थानीय अधिकारियों का दावा है. इनमें से दो खनिकों की पहले ही मौत हो गई है. अफगानिस्तान में हाल ही में भूस्खलन और हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से जान-माल का जबरदस्त नुकसान हुआ है. इसके साथ अफगानिस्तान में लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और अत्यधिक मानवीय संकट की वजह से देश के नागरिकों का गुजारा करना कठिन हो गया है. पहले से ही गरीबी से जूझ रहे अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अलगाव और 2021 में तालिबान के अधिग्रहण से उत्पन्न आर्थिक उथल-पुथल की वजह से अधिक गरीबी में डूबता हुआ पाया.

तालिबान शासन में अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार चरमरा रही है. वहीं, अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान के आदेशों के कारण अफगान की महिलाएं घर के बाहर निकलने से डरती हैं. वे यहां पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कतर की राजधानी दोहा में बैठक से पहले अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक रिपोर्अ में ये बातें सामने आई हैं.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story