Advocate Dog Shoot: माननीय वकील ने लायसेंसी बंदूक से मारा कुत्ता
Advocate Dog Shoot: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। इसमें महिला बाल-बाल बच गई, जबकि गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई...
Advocate Dog Shoot: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। इसमें महिला बाल-बाल बच गई, जबकि गोली लगने से कुत्ते की मौत हो गई।
बाराबंकी की क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह ने बताया कि बाराबंकी के विजयनगर निवासी कल्पना चतुर्वेदी ने शिकायत में कहा है कि रविवार रात जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले जा रही थी.
अपने घर के बाहर खड़े अरविंद वर्मा ने अपशब्द कहते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया और जान से मारने की धमकी भी दी। वह कुत्ते को टहला रही थीं। तभी अरविंद वर्मा उन्हें गाली व धमकी देने लगे।
इसी बीच पीछे से उनका भाई रानू अभिषेक आ गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से कल्पना पर गोली चला दी, लेकिन गोली कुत्ते को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद वह डर कर वहां से भाग गईं और पुलिस से संपर्क किया।
शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।