Actress Ranya Rao News: बाप DGP, बेटी निकली स्मगलर... सोना तस्करी केस में इस फेमस एक्ट्रेस को मिली सजा, हुई 1 साल की जेल
Actress Ranya Rao News: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव(Actress Ranya Rao) जो गोल्ड स्मगलिंग(Gold Smuggling) के मामले में पकड़ी गयी थी. उसे गोल्ड स्मगलिंग केस(Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case) में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

Actress Ranya Rao News
Actress Ranya Rao News: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव(Actress Ranya Rao) जो गोल्ड स्मगलिंग(Gold Smuggling) के मामले में पकड़ी गयी थी. उसे गोल्ड स्मगलिंग केस(Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case) में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
एक्ट्रेस रान्या राव को एक साल की जेल
विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने गोल्ड स्मगलिंग के गंभीर आरोप में दोषी ठहराते हुए कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को एक साल की जेल की सजा सुनाई है. रान्या राव के अलावा दो और आरोपी को भी सजा सुनाई गयी है. तीनों को एक साल की जेल की सजा सुनाई गयी है. इस दौरान उन्हें जमानत के किसी भी अधिकार से वंचित कर दिया है. कोई भी उनकी जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पायेगा.
दरअसल, एक्ट्रेस रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें 14.8 किलो सोना ले जाते हुए गिरफ्तार किया था. एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे.एक्ट्रेस रान्या राव लगातार दुबई यात्रा पर जा रही थी. जिसके बाद पुलिस को उनपर शक हुआ. जिसके बाद से राजस्व खुफिया निदेशालय जांच में जुटी हुई थी. लगातार उनकी इंटरनैशनल ट्रैवल के कारण उन पर निगरानी रखी जा रही थी. 3 मार्च की रात एक्ट्रेस रान्या राव जब दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची तो पुलिस ने बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उन्हें पकड़ लिया. ईडी ने भी रान्या राव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ECIR दर्ज की थी.
आईपीएस की है बेटी
हैरान करने वाले बाते ये है एक्ट्रेस रान्या राव सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी है. आईपीएस रामचंद्र राव जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं. आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के अधिकारी हैं. एक्ट्रेस रान्या राव उनकी सौतेली बेटी है. आईपीएस रामचंद्र राव का नाम इस्तेमाल करके ही वो आसानी से स्मगलिंग कर करती थी. खुद को आईपीएस की बेटी बताते हुए एयरपोर्ट से घर पहुंचने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं.
कौन है एक्ट्रेस रान्या राव
रान्या एक समय में मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है. वो कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं. रान्या राव को फिल्म 'माणिक्य' (2014) के लिए जाना जाता है. रान्या राव ने इसी फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में रान्या ने एक अमीर लड़की ‘मानसा’ का किरदार निभाया, जो सुदीप की लवर थी. इस फिल्म से उन्होंने काफी नाम कमाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2016 में वो तमिल फिल्म ‘वागाह’ में नजर आयी. जिसमे विक्रम प्रभु के साथ मुख्य भूमिका निभाई. वहीँ 2017 में कन्नड़ कॉमेडी फिल्म ‘पटाखी’ काम किया. जिसमे अभिनेता गणेश की लवर बनी थीं. हालाँकि फिल्मे खास नहीं चल पायी थी, जिसके बाद वो फिल्मो की दुनिया से गुम हो गयी थी.
