Actor Dharmendra News: अभिनेता धर्मेंद्र का नहीं हुआ है निधन, बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, देखिये क्या लिखा
Actor Dharmendra News:बॉलीवुड जगत से एक बेहद दुखद और बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन हो (Actor Dharmendra passes away) गया है.

Actor Dharmendra News: बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार सुबह से खबर है बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन हो (Actor Dharmendra passes away) गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया है. वही, इस खबर को एक्टर धर्मेंद्र के परिवार द्वारा झूठा बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, 89 साल के एक्टर धर्मेंद्र काफी समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्टर धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. इससे पहले भी पहले धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
कल भी कई अभिनेता उनसे मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है धर्मेंद्र की बेटियों को पहले ही विदेश से मुंबई बुलाया गया है. वहीँ, आज सोशल पर उनके निधन की खबर चलने लगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
ईशा देओल ने खबर को बताया झूठा
वहीँ, धर्मेंद्र के निधन पर बेटी ईशा देओल का पोस्ट सामने आया है. ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र के निधन की खबर को झूठा बताया है. उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि मीडिया अत्यधिक सक्रिय हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है. मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे परिवार को गोपनीयता प्रदान करें. पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.
