Begin typing your search above and press return to search.

AC GST : अब आपको गर्मी नहीं सहने देगी Modi Government, जानें कैसे

AC GST : केंद्र सरकार एयर कंडीशनर पर लगने वाले GST को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही.

AC GST :  अब आपको गर्मी नहीं सहने देगी Modi Government, जानें कैसे
X
By Meenu Tiwari

AC GST : मोदी सरकार अपनी देश की जनता का इस हद तक ख्याल रख रही है की अब वह अपनी भारत की जनता को गर्मी भी सहने नहीं देगी. आपको जानकर ख़ुशी होगी की केंद्र सरकार एयर कंडीशनर पर लगने वाले GST को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही. अगर यह फैसला लागू होता है, तो अलग-अलग मॉडल के हिसाब से AC की कीमतें 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो जाएंगी।


यह कदम सरकार द्वारा हाल ही में इनकम टैक्स में की गई कटौती और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद उठाया गया है। इससे न सिर्फ AC आम लोगों की पहुंच में आएंगे, बल्कि लोग ज़्यादा बिजली बचाने वाले प्रीमियम AC भी खरीद सकेंगे।

ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है और इसे जल्द से जल्द लागू करने की अपील की है, क्योंकि ग्राहक अभी फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब अगस्त में AC नहीं खरीदेंगे, बल्कि सितंबर या अक्टूबर तक रुकेंगे।


टीवी मार्केट को भी मिलेगी मदद

यह बदलाव ऐसी के साथ-साथ 32 इंच से बड़े टीवी स्क्रीन पर भी GST को 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। टीवी बनाने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इससे घरेलू बाजार में खपत बढ़ेगी और त्योहारों के दौरान बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।


Next Story