Begin typing your search above and press return to search.

Abu Qatal Killed in Pakistan: मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड

Abu Qatal Killed in Pakistan: भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघी की हत्या पाकिस्तान के झेलम में हुई।

Abu Qatal Killed in Pakistan: मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड
X
By Ragib Asim

Abu Qatal Killed in Pakistan: भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल सिंघी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघी की हत्या पाकिस्तान के झेलम में हुई। बताया जा रहा है कि हाफिज सईद का करीबी माने जाने वाले सिंघी को NIA ने वांटेड घोषित किया था और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थीं।

जम्मू-कश्मीर के रियासी हमले में था मास्टरमाइंड

अबू कताल सिंघी 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में शिव-खेड़ी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसके अलावा, कश्मीर में हुए कई अन्य आतंकी हमलों में भी सिंघी की संलिप्तता पाई गई थी।

राजौरी आतंकी हमला: पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या

  • जनवरी 2023 में राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकियों ने पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी।
  • इस मामले में NIA ने आतंकियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों— निसार अहमद उर्फ हाजी निसार और मुश्ताक हुसैन को गिरफ्तार किया था।
  • दोनों आरोपी सेंट्रल जेल, कोट भलवाल, जम्मू में बंद थे।

सिंघी की मौत से आतंकवाद को बड़ा झटका

अबू कताल सिंघी की मौत भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह घटना पाकिस्तान में आतंकी गुटों के आपसी संघर्ष या सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त कार्रवाई का नतीजा हो सकती है। फिलहाल, भारतीय एजेंसियां इस मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story