Begin typing your search above and press return to search.

Abohar Businessman Sanjay Verma Murder: एक और व्यापारी की हत्या! कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली, प्रसिद्ध शोरूम के हैं मालिक

Abohar Businessman Sanjay Verma Murder: पंजाब के फजिल्का जिले में नामी व्यापारी संजय वर्मा(Punjab Businessman Sanjay Verma) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Abohar Businessman Sanjay Verma Murder: एक और व्यापारी की हत्या! कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली, प्रसिद्ध शोरूम के हैं मालिक
X
By Neha Yadav

Abohar Businessman Sanjay Verma Murder: बिहार के पटना में बड़े और नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Businessman Gopal Khemka) की शुक्रवार को गोलीमार ह्त्या कर दी गयी थी. बिजनेसमैन गोपाल खेमका के हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. वहीं अब एक और व्यापारी के ह्त्या का मामला सामने आया है. पंजाब के फजिल्का जिले में नामी व्यापारी संजय वर्मा(Punjab Businessman Sanjay Verma) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

व्यापारी संजय वर्मा की ह्त्या

जानकारी के मुताबिक़, घटना फजिल्का जिले के अबोहर की है. सुबह 10 बजे यह घटना हुई है.अबोहर में मशहूर रेडीमेड कपड़ों की दुकान 'द न्यू वेयर वेल टेलर्स' (The New Wear Well Tailors) के मालिक और समाजसेवी संजय वर्मा की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी है. द न्यू वेयर वेल टेलर्स दुकान संजय और उनके भाई जगत वर्मा मिलकर चलाते थे. संजय वर्मा सोमवार को दुकान के सामने अपनी कार पार्क कर रहे थे.

दूकान के सामने मारी गोली

संजय वर्मा कार पार्क कर गाडी से उतर ही रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन बाइक सवार हमलावर आये और फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने उनके ऊपर लगातार कई राउंड फायरिंग की. गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीँ, गोली लगते ही संजय वर्मा गिर पड़े. उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी पहुंचे है. उन्होंने कहा, मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुखबीर सिंह में कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

दूसरी तरफ इस हत्याकांड के बाद व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है. वो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पंजाब में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. अबोहर में द न्यू वेयर वेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े हुई हत्या मौजूदा जंगल राज को दर्शाती है. डॉक्टर, कलाकार और एथलीट सहित व्यवसायी और पेशेवर लोग जबरन वसूली करने वालों से गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं. मैं इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करता हूं और वर्मा परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story