Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Sone Ka Bhav, 21 August 2023: सोने के दाम हुई जबरदस्त गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोना का रेट

Aaj Ka Sone Ka Bhav, 21 August 2023: सोने-चांदी के आभूषणों के प्रति लगाव के कारण उनकी बड़ी मात्रा में खरीदारी की जाती है.इसलिए सोने चांदी के भाव में कभी उतार तो कभी चढ़ाव आता रहता है.

Aaj Ka Sone Ka Bhav, 21 August 2023: सोने के दाम हुई जबरदस्त गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोना का रेट
X
By Ragib Asim

Aaj Ka Sone Ka Bhav, 21 August 2023: सोने-चांदी के आभूषणों के प्रति लगाव के कारण उनकी बड़ी मात्रा में खरीदारी की जाती है.इसलिए सोने चांदी के भाव में कभी उतार तो कभी चढ़ाव आता रहता है. पिछले काफी दिनों से सोने चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है लेकिन आज सोने और चांदी के दाम स्थिर हैं.आज यानी 21 अगस्त को सोने चांदी के ताजा भाव की बात करें तो आज जहां सोने के दामों में स्थिरता बरकरार है वहीं चांदी दामों भी नहीं बढ़े हैं.देश में आज अगर 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो इसका दाम आज 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. देश में अगर 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज का इसका भाव 59170 रुपए है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव की अगर बात करें तो आज दिल्ली में भी सोने का भाव स्थिर है.आज दिल्ली में सोने का भाव 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली में 59170 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में ये हैं सोने की कीमत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में स्थिरता बरकरार है. 22 कैरेट सोने की भाव की बात करें तो आज मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 54100 प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 59020 प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में ये हैं सोने की कीमत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59170 रुपए प्रति 10 ग्राम है. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट के सोने के दाम कल से स्थिर हैं.

देश में ये है चांदी का भाव

देश में आज यानि 21 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में भी आज कोई बदलाव नहीं आया है. आज 1 किलो चांदी का भाव 73300 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73300 रूपए प्रति किलोग्राम था.

सोना लेने से पहले देखें हॉलमार्क

सोने की शुद्धता से समझौता ना करते हुए हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें क्योंकि हॉल मार्क ISO सर्टिफाइड होता है जो कि आपको असली और नकली सोने की पहचान और उसकी शुद्धता को बताता है. जब कभी आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999, 23 कैरेट वाले पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. आपको बता दें कि शुद्धता के पैमाने पर सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है लेकिन उसका आभूषण नहीं बन सकता क्योंकि वह खुश होता है वही सबसे सस्ता सोना 18 कैरेट का होता है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story