Petrol Diesel Price Today: 17 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ दिए रिकॉर्ड! ईरान-इज़राइल तनाव से तेल बाजार में आया भूचाल, जानें कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ तेल
Petrol Diesel Price Today: तेल के दाम एक बार फिर आम आदमी के चेहरे पर शिकन लेकर आए हैं। 17 जून की सुबह जैसे ही सरकारी तेल कंपनियों ने ताज़ा रेट जारी किए, कई राज्यों के लोग चौंक गए। देश के अलग-अलग हिस्सों से खबरें आईं कि पेट्रोल और डीजल के रेट फिर बढ़ गए हैं।

Petrol Diesel Price Today: तेल के दाम एक बार फिर आम आदमी के चेहरे पर शिकन लेकर आए हैं। 17 जून की सुबह जैसे ही सरकारी तेल कंपनियों ने ताज़ा रेट जारी किए, कई राज्यों के लोग चौंक गए। देश के अलग-अलग हिस्सों से खबरें आईं कि पेट्रोल और डीजल के रेट फिर बढ़ गए हैं। इस बदलाव के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय विवाद है—ईरान और इज़राइल के बीच लगातार गहराता तनाव। इस टकराव का असर सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल मार्केट पर पड़ा है, जहां तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी हैं।
भारत अपनी ज़रूरत का अधिकांश कच्चा तेल आयात करता है, इस वैश्विक हलचल से बच नहीं सकता। और इसका नतीजा दिखा—17 जून की सुबह जैसे ही देश की नींद खुली, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके थे।
कहीं राहत, कहीं आफत
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े मेट्रो शहरों में भले ही रेट स्थिर रहे हों, लेकिन उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण के कई राज्यों में तेल महंगा हो गया है। बिहार में पेट्रोल 106.94 रुपये और डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल अब 95.21 रुपये और डीजल 88.40 रुपये में मिल रहा है। आंध्र प्रदेश में हालात और भी गर्म हैं—यहां पेट्रोल 109.94 रुपये और डीजल 97.74 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन सब जगह अंधेरा नहीं है। कुछ राज्यों जैसे गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब और तमिलनाडु में थोड़ी राहत जरूर मिली है, जहां तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई।
हर सुबह 6 बजे तय होती है आपकी जेब की किस्मत
भारत में तेल की कीमतें हर रोज़ सुबह 6 बजे तय होती हैं। इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल जैसी सरकारी कंपनियां देशभर में पेट्रोल पंपों पर यही रेट लागू करती हैं। इन रेट्स को तय करने के पीछे कई घटक होते हैं—जैसे कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें, डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट, केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, रिफाइनिंग खर्च और ट्रांसपोर्टेशन लागत। यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी हलचल होती है, उसका असर सीधा आपकी जेब पर होता है।
SMS भेजकर जानिए अपने शहर का रेट, वो भी घर बैठे
आप अपने शहर का आज का रेट मोबाइल पर भी जान सकते हैं।
इसके लिए बस एक SMS भेजना होता है:
- इंडियन ऑयल ग्राहक: RSP <स्पेस> शहर कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें
- बीपीसीएल ग्राहक: RSP <स्पेस> शहर कोड लिखकर 9223112222 पर भेजें
- एचपीसीएल ग्राहक: HPPrice <स्पेस> शहर कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें
महंगाई की आंधी फिर आने को तैयार?
तेल की ये बढ़ती कीमतें सिर्फ गाड़ियों के फ्यूल टैंक तक सीमित नहीं हैं। इनका असर ट्रांसपोर्टेशन से लेकर सब्जियों और दवाओं तक हर चीज़ पर पड़ता है। यानी यह महंगाई की आंधी की एक झलक भर है।
विशेषज्ञों की मानें तो अगर ईरान-इज़राइल विवाद और गहराया, तो क्रूड ऑयल की कीमतें और बढ़ सकती हैं। और इसका मतलब साफ है—भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल सकता है। अब जनता को उम्मीद है कि सरकार टैक्स में कटौती करे या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव में कुछ नरमी आए। वरना इस गर्मी में पेट्रोल-डीजल की महंगाई भी आग बरसाने वाली है।
