Aaj Ka Mausam, 4 May 2023:: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam, 4 May 2023: देश में पिछले कई दिनों से बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता में बुधवार को भी भारी बारिश के आसार हैं।
Aaj Ka Mausam, 4 May 2023: देश में पिछले कई दिनों से बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता में बुधवार को भी भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, लगातार चौथे दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हल्की बारिश के चलते प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक ही जाएगा.
वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इसके कारण उसी क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनेगा. जिसका असर अगले 48 घंटों तक रहेगा. ये लो प्रेशर एरिया 8 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा जो 9 मई को साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा.
आपको बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से पूरे उत्तर भारत में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 7 मई तक दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. दूसरी ओर, उत्तराखंड में आईएमडी के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिसमें 3,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर बर्फबारी होगी.
बिहार में आज हो सकती है हल्की बारिश
वहीं आज बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार से बिहार में बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही तापमान में लगातार चार से छह डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय के ऊपर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. ऊंचे पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर हिमपात भी हो सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, दक्षिण कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.