Aaj Ka Mausam, 18 May 2023: Delhi-NCR समेत देशभर में बदला मौसम का मिजाज, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Aaj Ka Mausam, 18 May 2023: देश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी बहुत गर्मी. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Aaj Ka Mausam, 18 May 2023: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. IMD के मुताबिक, गुरुवार (18 मई) दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. राजस्थान, दिल्ली, बिहार में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गनौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, रेवाड़ी में बारिश की संभावना है. राजस्थान में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
यूपी में मौसम भी लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है तो कुछ इलाकों में गर्मी सितम कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कर्नाटक, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में भी गुरुवार (18 मई) को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, हालांकि बारिश ने लोगों को राहत दी है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल और माहे में भी छिटपुट बौछारें पड़ने की उम्मीद है. जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है.
20 और 21 मई को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी गुरुवार-शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है. बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान "मोका" के असर की वजह से हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा. यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है. जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं. मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 21 मई को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. यानी कभी धूप तो कभी छांव वाली स्थिति बन रही है.