Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Mausam: मानसून की विदाई! फिर भी जारी है आफत की बारिश, छत्तीसगढ़-बिहार में मौतें, ओडिशा में रेड अलर्ट, जानिए देश भर के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: मानसून का सीजन आधिकारिक तौर पर विदा हो चुका है, लेकिन आसमान से आफत की बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही। देश के कई राज्यों में हालात गंभीर हैं।

Aaj Ka Mausam: मानसून की विदाई! फिर भी जारी है आफत की बारिश, छत्तीसगढ़-बिहार में मौतें
X
By Ragib Asim

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: मानसून का सीजन आधिकारिक तौर पर विदा हो चुका है, लेकिन आसमान से आफत की बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के कई राज्यों में हालात गंभीर हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी, वहीं बिहार के बक्सर और नवादा जिले में तीन और झारखंड के दुमका में एक महिला की जान चली गई। मध्य प्रदेश के पन्ना में भी एक शख्स बिजली के चपेट में आना से मारा गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक देश के 13 राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़-बिहार-एमपी में मौतें

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बारिश और बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की है। बिहार के बक्सर और नवादा में भी बिजली गिरने से तीन लोगों की जान गई। वहीं मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिहार में सात अक्तूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

झारखंड में महिला नाले में बही
झारखंड के दुमका जिले में बुधवार रात तेज बारिश के बीच गिलानपाड़ा मोहल्ले की 50 वर्षीय सावित्री देवी पानी भरे रास्ते पर चलते हुए नाले में गिर गईं। तेज बहाव में बह जाने से उनकी मौत हो गई। शव बाद में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बंगाल में दुर्गा पूजा पर बारिश
पश्चिम बंगाल में विजयदशमी के दिन ही आसमान से आफत बरस गई। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह से ही बारिश होती रही। भारी बारिश की वजह से पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग ने दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में भी मौसम करवट ले रहा है। श्रीनगर मौसम केंद्र के मुताबिक चार से सात अक्तूबर तक कई इलाकों में बारिश और ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। छह अक्तूबर को जम्मू, उधमपुर, डोडा और कठुआ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट और ठंड की दस्तक हो सकती है।
ओडिशा के सात जिलों में रेड अलर्ट
ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अवदाब (Depression) के चलते हालात गंभीर हैं। गुरुवार शाम तक यह सिस्टम गोपालपुर तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने सात जिलों को रेड अलर्ट, 16 जिलों को ऑरेंज और सात जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है। कई जगहों पर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

तीन बड़े मौसमी सिस्टम एक्टिव होने की आशंका
मौसम एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगले 96 घंटे में अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक तीन बड़े मौसमी सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं। इनके असर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक यानी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदल सकता है।
त्योहारों के सीजन में देश के बड़े हिस्सों में अचानक आई बारिश और बिजली गिरने से मौतें होना गंभीर चिंता का विषय है। बंगाल, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भारी बारिश से पूजा-पंडाल और विसर्जन प्रभावित हुए हैं। वहीं ओडिशा में रेड अलर्ट ने खतरे को और बढ़ा दिया है। इस बार की अनसीज़नल बारिश ने साफ कर दिया है कि मौसम पैटर्न लगातार बदल रहा है और आपदा प्रबंधन की तैयारी और मजबूत करने की जरूरत है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story