Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा, कोंकण, और केरल में भी अगले चार दिनों के दौरान गरज/चमक और आंधी/तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल
X
By NPG News

Aaj Ka Mausam, 11 April 2023: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र , मराठवाड़ा, कोंकण, और केरल में भी अगले चार दिनों के दौरान गरज/चमक और आंधी/तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, ओडिशा, सिक्किम और बंगाल में आज से अगले दो दिनों के दौरान गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। विभाग ने बताया कि देश के बाकी हिस्सों में मौसम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

दिल्ली में आज का मौसम

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज धूप अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पसीने छुड़ाने लगी है। सोमवार को 34.9 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ़ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इस हफ्ते दिन के साथ सुबह व शाम के मौसम में भी काफी बदलाव आएगा।

भारत में सूखे के आसार

निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने सोमवार को कहा कि भारत में इस साल मानसून की सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है और ला नीना की स्थिति समाप्त होने और अल नीनो के प्रभावित होने की आशंका के कारण सूखे की 20 प्रतिशत संभावना है. मानसून के मौसम के दौरान लगातार चार वर्षों तक सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश के बाद, यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। कृषि क्षेत्र फसल उत्पादन के लिए मानसून की बारिश पर बहुत अधिक निर्भर करता है.

मौसम विभाग के अनुसार देश में फिलहाल गर्मी का सिसिला चलता रहेगा. अधिकांश हिस्सों में टेंपरेचर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा. हालांकि इस दौरान लू चलने की कोई उम्मीद नहीं है. हां, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जरूर 10 से 13 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां मौसम अभी शुष्क बना रहेगा और गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( पश्चिमी विक्षोभ ) के अभाव के कारण यहां मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि कई जगहों पर टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी आशंका है.

Next Story