Aaj Ka Mausam 13 April 2024: दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 13 April 2024: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
Aaj Ka Mausam 13 April 2024: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को उत्तर पश्चिमी भारत मौसम बदलने वाला है. आईएमडी का कहना है कि लगातार आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के असर से मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों पर भी मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज यानी शनिवार से लेकर सोमवार तक बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान इन राज्यों में आंधी-तूफान आने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
वहीं राजधानी दिल्ली में आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान के गिरने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली का पारा चार से पांच डिग्री सेल्सियर तक गिर सकता है. दिल्ली में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. बता दें कि राजधानी दिल्ली का तापमान पिछले तीन दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. बीते दिन यानी शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं के चलने से पेड़-पौधे और खड़ी फसलों को होने का खतरा बताया है. क्योंकि इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टि भही हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने कहा है कि जब मौसम खराब हो तब खुले में न रहें. विभाग के मुताबिक, यह हवाएं कमजोर भवनों, कच्चे घरों/दीवारों/ झोपड़ियों को आंशिक नुकसान पहुंचा सकती हैं.
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में पकी खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. इसलिए विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को जल्द से जल्द काटकर सुरक्षित स्थानों पर रख लें.