Aaj Ka Mausam 10 September 2024: पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए किन राज्यों में बरसेंगे बादल?
Aaj Ka Mausam 10 September 2024: मॉनसूनका सीजन खत्म होने को है, लेकिन देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. सोमवार को ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई.
Aaj Ka Mausam 10 September 2024: मॉनसूनका सीजन खत्म होने को है, लेकिन देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. सोमवार को ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है. मंगलवार, 10 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी और रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ में भी भारी बारिश की आशंका है और इन राज्यों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अन्य राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराईच और लखीमपुर खीरी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इससे पहले सोमवार को बरेली में सबसे ज्यादा 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।