Aaj Ka Mausam 07 April 2024: Delhi-NCR में गर्मी का सितम, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 07 April 2024: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के सितम की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने के आसार हैं.
Aaj Ka Mausam 07 April 2024: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के सितम की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने के आसार हैं. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जिसके बाद फिर से तापमान में इजाफा देखा जायेगा.
मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक 8 अप्रैल (सोमवार) आज भी सुबह से तेज धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज हवा में नमी का स्तर 40 प्रतिशत तक रहेगा और 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 26 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 24 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 डिग्री और नोएडा में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
कल कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम
9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री तक रह सकता है, वहीं 11 व 12 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली का सोमवार 7:30 तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 189 अंक बना हुआ है. फ़रीदाबाद में 170, गुरुग्राम में 210, गाजियाबाद में 181, ग्रेटर नोएडा में 167, नोएडा में 148 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 227, लोधी रोड में 224 आनंद विहार में 251, बवाना में 236, वजीरपुर, नरेला में 210 रोहिणी में 252, जहांगीरपुरी में 250, द्वारका सेक्टर 8 में 227, पूसा में 223 बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ़ है. अलीपुर में 193, आईटीओ में 110, मंदिर मार्ग में 109, आरके पुरम 171, पंजाबी बाग में 174, आया नगर में 140, लोधी रोड मैं रोड 111, नॉर्थ कैंप डीयू में 194, आईजीआई एयरपोर्ट में 128, जेएलएन स्टेडियम 154, नेहरू नगर में 142, पटपड़गंज में 173, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 142, अशोक विहार में 180, सोनिया विहार में 168, अशोक बिहार में 154, नजफगढ़ में 128, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 130, श्री अरविंदो मार्ग में 129, पूषा डीपीसीसी में 166, दिलशाद गार्डन 153, बुराड़ी क्रॉसिंग 166, न्यू मोती बाग 164 अंक बना हुआ है.